Uncategorized

राजकीय महाविद्यालय मंगलौर के प्रांगण में प्रशिक्षण कार्यशाली का आयोजन

रिपोर्ट सलीम फारुकी

राजकीय महाविद्यालय मंगलौर के प्रांगण में प्रशिक्षण कार्यशाली का आयोजन
दिनांक 29 जनवरी 2024 को राजकीय महाविद्यालय मैंगलोर में दो दिवसीय बूट कैंप एवं प्रशिक्षण कार्यशाली का आयोजन किया गया
कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञान दायिनी मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प एवं माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्वलित कर किया गया महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर तीर्थ प्रकाश ने कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों को पुष्प भेंट कर स्वागत किया प्राचार्य ने अपने आरंभिक वक्तव्य में सभी आमंत्रित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए उनका स्वागत किया महाविद्यालय सरकार की हर उन सभी नीतियों और योजनाओं के समर्थन में सदैव तत्पर है जो छात्राओं के स्वर्णीय विकास एवं मूल्यपरक शिक्षा को बढ़ावा देते हैं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जैन कॉन्सेप्ट फार्मा श्री संजय त्रिपाठी ने अपने विचार रखते हुए बताया कि जब कोई युवा शिक्षा और प्रशिक्षण प्राप्त करके अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहता है तो कई बाधाएं सामने आती है जिनका सामना करते हुए उनका उचित समाधान करके हर योग्य व्यक्ति स्वयं सफल होते हैं अन्य को रोजगार उपलब्ध करा सकता है कार्य कार्यक्रम में वित्तीय परामर्श एवं सलाहकार के रूप में विशिष्ट अतिथि श्री सौरभ सक्सेना शाखा प्रबंधक उत्तराखंड ग्रामीण बैंक शाखा मगलौर ने अपने व्याख्यान में बताया कि किसी भी उद्यमी हेतुकेंद्र सरकार और राज्य सरकार की पृथक पृथक तथा सामूहिक दोनों प्रकार की ऐसी अनेक योजनाएं जिनके अंतर्गत वित्तीय सहायता प्राप्त करके कोई भी व्यक्ति अपना रोजगार प्रारंभ कर सकता है परंतु बैंकिंग प्रविधानो और नियमों की विशेष रूप से जानकारी प्रदान की कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षिका के तौर पर श्रीमती रेणु देवी सहायक पराचार्य राजकीय महाविद्यालय दल्ला वाला खानपुर जनपद हरिद्वार ने स्पष्ट किया कि कोई भी रोजगार या कोई भी कार्य छोटा अथवा बड़ा नहीं होता आज के इस प्रतियोगिता के दौर में हर प्रकार के कार्य हेतु बिना शर्म किये सदैव तैयार रहना चाहिए कार्यक्रम में प्रमुख प्रशिक्षिक के रूप में श्री दीपक चौहान ने अपने उद्बोधन में प्रेरणा प्रदकहानियां के साथ उपस्थित छात्राओं के मन में स्वरोजगार को लेकर चल रही अनेक समस्याओं का निराकरण करते हुए बताया कि आपका समय में जब हर व्यक्ति शिक्षा और प्रशिक्षण प्राप्त करके रोजगार हेतु भटक रहा है उस समय में देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत चलने वाले इस प्रकार के वर्कशॉप संस्थाओं के छात्र-छात्राओं में उचित एवं महत्वपूर्ण परिवर्तन ला सकते हैं अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर तीर्थ प्रकाश ने सभी आमंत्रित अतिथियों का स्मृति चिन्ह प्रदान किया और उनका धन्यवाद अदा किया वहीं पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए संयोजक डॉक्टर प्रवेश त्रिपाठी ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दो दिनों का है जिसमें अधिक से अधिक विद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं और सभी को प्रशिक्षण के बारे में बताया जा रहा है और सभी का धन्यवाद अदा किया इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे डॉक्टर प्रज्ञा राजवंशी डॉक्टर रचना वत्स डॉक्टर कालिका कले डॉ दीपा शर्मा डॉ अनुराग श्रीमती सरमिषटा श्रीमती गीता जोशी श्री फैजान अली श्री सूर्य प्रकाश श्री रोहित श्री जगपाल श्री सनी कुमार आदि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *