Uncategorized

आगामी लोक सभा चुनाव 2024 को शान्तिपूर्वक सफल कराये जाने हेतु उ0प्र0 के पुलिस अधिकारियों के साथ एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी समन्वय बैठक*

रिपोर्ट महिपाल शर्मा l

आगामी लोक सभा चुनाव 2024 को शान्तिपूर्वक सफल कराये जाने हेतु उ0प्र0 के पुलिस अधिकारियों के साथ एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी समन्वय बैठक*

लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी,यूपी-उत्तराखंड में अपराधियों का ब्यौरा साझा करेंगे पुलिस अधिकारी

उ0प्र0 के बिजनौर,मु0नगर, सहारनपुर एंव हरिद्वार के कई पुलिस एंव प्रशासन के अधिकारी हुए बोर्ड़र मीटिंग में सम्मलित

महत्वपूर्ण सूचना/जानकारी एव सम्बन्धित अधिकारियो के परचिय एंव सम्पर्ग नम्बर किये गये साझा

सीसीआर भवन में बॉर्डर मींटिग की गई आयोजित महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर किया गया गहन विचार विमर्श

आज दिनांक 03-02-2024 को एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को शान्ति पूर्वक सम्पन्न किये जाने हेतु उ0प्र0 के बिजनौर, मु0नगर, सहारनपुर के अधिकारियों के साथ हरिद्वार सीसीआर भवन मे बोर्डर मींटिग आयोजित की गयी। इस दौरान आगामी लोक सभा चुनाव 2024 की तैयारियों के दृष्टिगत कानून व्यवस्था में सुधार एवं आपसी समन्वय को ओर बेहतर बनाते हुये एक-दूसरे के परिचय करते हुए सम्पर्क नम्बर आपस में आदान-प्रदान करते हुए चुनाव के दौरान बोर्ड़र में आने वाली समस्याओ के सम्बन्ध मे उसके निराकरण हेतु गहनता से विचार विमर्श करते हुये बॉर्डर चैक पोस्ट में बार्डर के थानो द्वारा चैकिंग व्यवस्था दुरुस्त करने के लिये भी मथंन किया गया।

    बॉर्डर मीटिंग में चुनाव को प्रभावित करने वाली गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए दोनों प्रदेशों के सीमावर्ती जिलों में तैयारी शुरू करने के सम्बन्ध मे बैठक मे उपस्थित अधि0 द्वारा गहनता से विचार-विमर्श करते हुये बैठक मे उपस्थित सम्ब्न्घित थानाध्यक्षो को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये।

    बैठक में अपराधियों पर निगरानी रखने, बॉर्डर क्षेत्र में होने वाली संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगाने, वांछित अपराधियों का ब्यौरा साझा करने, अंतरराज्यीय चेकपोस्टों पर पैनी नजर रखने,संदिग्ध लोगों पर नजर और अवैध रूप से लाई जाने वाली शराब, मादक पदार्थों व अन्य सामग्रियों पर रोकथाम हेतु संघन वाहन चैकिंग चलाने के सम्बन्ध मे गहनता से विचार-विमर्श किया गया।

सीसीआर भवन में आयोजित बॉर्डर मीटिंग में सम्मिलित हुए अधिकारीगण

पुलिस अधिकारी हरिद्वार
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल
एसपी सिटी स्वतन्त्र कुमार
एसपी देहात स्वप्न किशोर
अपर पुलिस अधीक्षक संचार – विपिन कुमार
एसपी क्राइम/ यातायात पंकज कुमार
Asp/ क्षेत्राधिकार सदर- जितेंद्र मेहरा
सीओ सिटी जूही मनराल
सीओ ज्वालापुर शान्तनु परासर
सीओ लक्सर सुश्री निहारिका सेमवाल
सीओ बुग्गावाला/ यातायात नताशा सिंह
क्षेत्राधिकारी जीआरपी स्वप्निल मुयाल
एसएचओ भगवानपुर- सूर्यभूषण नेगी
एसएचओ लक्सर – राजीव रौथाण
एसएचओ एलआईयू नीरज यादव
एसएचओ मंगलौर –अमर चन्द्र शर्मा
एसओ श्यामपुर – नितेश शर्मा
प्रभारी एसओ खानपुर- प्रवीन रावत
एसओ बुग्गावाला – मनोज शर्मा
एसओ झबरेड़ा –अंकुर शर्मा

प्रशासन के अधिकारीगण

एड़ीएम (सी)पीएल शाह
जेएम रुड़की –दिनेश शाहनी
जिला आबकारी अधिकारी– पवन कुमार सिंह

पुलिस अधिकारी सहारनपुर

एसपी देहात सहारनपुर -सागर जैन
सीओ देवबन्द -अशोक सिसौदिया
सीओ बेहट -शशि प्रकाश
एसओ पुरकाजी- धमेन्द्र मोहन सिंह
एसओ भोपा – विनोद कुमार

पुलिस अधिकारी मुज्जफरनगर
एसपी क्राइम मुज्जफरनगर -प्रशान्त कुमार
एसएचओ भोपा -विनोद कुमार
एसएचओ पुरकाजी – बी0एम0 सिन्धुं

पुलिस अधिकारी बिजनौर
सीओ सिटी बिजनौर –संग्राम सिंह
एसओ मण्डावर -रविन्द्र कुमार
एसओ गागालहेड़ी – संदीप कुमार
एसओ नागल –अशोक कुमार
एस ओ मंडावली – लाखन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *