रिपोर्ट इमरान देश भक्त
रुड़की।श्री साईं सेवा मण्डल ट्रस्ट (रजि०) रुड़की द्वारा गौशाला सभा रुड़की में सातवां रक्तदान शिवर का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के गणमान्य व्यक्तियों एवम् निवर्तमान मेयर गौरव गोयल,व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप,राम आर्य,साईं धाम शास्त्री नगर तथा मण्डल के सभी सदस्यों ने शिविर में उपस्थित रहे,इस के साथ ही मदर टेरेसा ब्लड बैंक के द्वारा रक्तकोष में 150 यूनिट रक्त एकत्रित हुई।निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर की इस संस्था द्वारा कई वर्षों से लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है,जिससे एकत्रित हुआ रक्त जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है तो वहीं,लोगों के जीवन को समाप्त होने से बचाने में भी उनकी मदद हो रही है। संस्था द्वारा कराया गया यह कार्य बहुत ही पूण्य एवं महान कार्य है।उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए संस्था के सदस्यों की प्रशंसा की।शिविर में निवर्तमान में गौरव गोयल द्वारा भी रक्तदान किया गया तथा संस्था के पदाधिकारीयों द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।