आज दिनांक 03/02/2024 को आर्यन महाविद्यालय सढोला माजरा की ओर से ग्राम बडसवाखेड़ी में सात दिवसीय विशेष शिविर NSS कैम्प के तीसरे दिन ग्राम बडसवाखेड़ी में गांव में नशा मुक्ति अभियान रैली का आयोजन किया गया जिसमें गांव वालों को समझाया गया की नशा समाज के लिए बहुत ही हानिकारक है। और छात्र छात्राओं ने गांव वालों को नशा मुक्त उत्तराखण्ड बनाने का संकल्फ लिया गया। और गांव वालों को नशा से अनेक गम्भीर बीमारिया होने वाली के बारे में बताया गया नशा एक जानलेवा है जानकारी दी गई गम्भीर बीमारियों से बचने की सलाह दी गई।
जिसमें मौजूद ।
आर्यन महाविद्यालय रुड़की । चेयरमैन. श्री महिपाल मास्टर जी.
कार्यक्रम अधिकारी
संगीता मैडम जी. राहुल राय जी.
संदीप कुमार ढालियांन जी .
वह कैंप के सभी छात्र छात्रा उपस्थित रहे ।