थाना बुग्गावाला परिसर पर नियम अनुसार 11 गाड़ियों की लगी खुली बोली l
आज दिनांक 28/04/2022 को मा0 न्यायालय सिविल जज (जू0डि0) रूडकी हरिद्वार के दिनांक 05/04/2022 के आदेश के क्रम में श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के दिनांक 18/04/2022 के आदेशानुसार थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार पर एमवीएक्ट/लावारिस निम्नलिखित (मोटरसाईकिलो) को नीलामी हेतु गठित कमेटी जिसमें श्रीमान उपजिलाधिकारी भगवानपुर, पुलिस उपाधीक्षक बुग्गावाला, अभियोजन अधिकारी रूडकी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी रूडकी एवं थानाध्यक्ष बुग्गावाला के समक्ष थाना बुग्गावाला परिसर पर नियमानुसार खुली बोली का आयोजन किया गया। निलामी के दौरान थाना बुग्गावाला पर विगत वर्षो से एमवीएक्ट/लावारिस कुल 11 वाहनो को बोली के माध्यम से नीलाम किया गया जिसमें कुल धनराशी मय GST – 24957 /-रूपये प्राप्त हुई है। मौके पर फोटोग्रापी/वीडियोग्राफी करायी गयी।