Haridwar News

यूक्रेन से लकसर पहुचा छात्र परिजनों ने मनाई खुशी।

यूक्रेन से लकसर पहुचा छात्र परिजनों ने मनाई खुशी।

रिपोर्ट पहल सिंह राणा


लक्सर क्षेत्र यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को सकुशल वापस लाने का प्रयास भारत सरकार द्वारा युद्ध स्तर पर जारी है। सरकार के प्रयासो के चलते लकसर के अकोढा कला निवासी छात्र देवानीक चौधरी भी यूक्रेन से सकुशल अपने घर लौट आया है-देवानीक यूक्रेन के पोलतावा शहर में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था पोलतावा से लकसर लौटने पर परिजनों ओर गाँववालो ने देवानीक का फूलमालाओं से स्वागत किया–देवानीक ने आपबीती बताते हुए कहा भारत के काफी छात्र कि दोनो देशों के बीच छिड़ी जंग के बीच डर के साये में रहने को मजबूर थे। पोलतावा से भारत लौटने के दौरान उन्हें कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ा। लेकिन भारत सरकार के प्रयास काफी सराहनीय है बेटे के सकुश वापसी पर पिता अनिल ओर माता पूनम काफी उत्साहित दिखाई दिए और उन्होंने भारत सरकार का आभार व्यक्त किया।देवानीक यूक्रेन से लोटा छात्र देवकनिक की माँ अनिल कुमार देवानीक के पिता आदि गांव वालों ने दी यूक्रेन से लॉटरी छात्र का हालचाल जाना और घर लौटने पर खुशी मनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *