सड़क हादसे में तीन की मौत एक गंभीर, लकसर रायसी लक्सर रोड ग्राम हबीबपुर के पास ट्रैक्टर ट्राली और कर की भिड़ंत में दो की उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति की हालात गंभीर बनी हुई है , ग्राम हबीबपुर के पास एक ट्रैक्टर ट्राली बिना नंबरऔर मारुति अल्टो कार नंबर यूoकेo 7 B K 14 13 की आमने-सामने की टक्कर होने से ऑटो कर में बैठे सवार 1- वेदपाल पुत्र इंद्र सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी जीतपुर भीकमपुर थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार 2- धर्मपाल पुत्र इंद्र सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी जीतपुर भीकमपुर लक्सर जिला हरिद्वार 3- आयुष पुत्र वेदपाल उम्र 20 वर्ष निवासी उपरोक्त गंभीर रूप से घायल हो गए थे, सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए तीनों व्यक्तियों को तत्काल पप्पू नर्सिंग होम लक्सर भिजवाया गया था जहां उपचार के दौरान घायल आयुष की मौत हो गई, तथा घायल धर्मपाल को हायर सेंटर रेफर किया गया था, जिसकी उपचार के दौरान भूमानंद हॉस्पिटल ज्वालापुर में मृत्यु हो गई है,तथा घायल वेदपाल को प्राथमिक उपचार अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है, वही मुंडा खेड़ा खुर्द के पास ट्रैक्टर ट्राली की चपेट मैं आने के कारण साइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया घायल व्यक्ति को सरकारी अस्पताल लक्सर पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान घायल की मृत्यु हो गई, जिसकी पहचान फकीरचंद पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम मुंडा खेड़ा कला लक्सर जिला हरिद्वार के रूप में हुई पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना देते हुए मृतक के शव को जिला अस्पताल रुड़की मोर्चरी में दाखिल किया गया,पुलिस ने बताया कि मृतक के पंचनामे की कार्रवाई की जा रही है,
Related Articles
बुग्गावाला पुलिस ने 3 वारंटीयो को किया गिरफ्तार
बुग्गावाला पुलिस ने 3 वारंटीयो को किया गिरफ्तार बुग्गावाला/भगवानपुरबुग्गावाला थाना पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे वारंटीयो को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।बुग्गावाला थाना अध्यक्ष पीढ़ी भट्ट ने बताया कि डीआईजी/ एसएसपी हरिद्वार के आदेशानुसार फरार वारंटीयो की धरपकड़ करने हेतु थाना क्षेत्र अंतर्गत में अभियान चलाया जा रहा था। […]
रात्रि 10:00 बजे के बाद डीo जेo की आवाज आई तो होगी कार्रवाई, “वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक”
रिपोर्ट पहल सिंह राणा रात्रि 10:00 बजे के बाद डीo जेo की आवाज आई तो होगी कार्रवाई, “वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक” लक्सर आगामी बोर्ड परीक्षा को मध्य नजर रखते हुए, थाना परिसर पर डीo जेo बारात घर संचलको को बुलाकर मीटिंग लेकर सख्त हिदायत देते हुए बताया कि यदि रात्रि 10:00 बजे के बाद डीo जेo […]
पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार में मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेताओं का भव्य स्वागत
पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार में मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेताओं का भव्य स्वागत हरिद्वार के भद्राबाद स्थित पतंजलि योगपीठ में हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आगमन हुआ। इस विशेष अवसर पर उत्तराखंड के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री, श्री प्रेमचंद अग्रवाल, और पतंजलि योगपीठ के प्रमुख, आचार्य बालकृष्ण जी सहित कई वरिष्ठ नेताओं की गरिमामयी उपस्थिति […]