लुधियाना, 04 फरवरी (रियाज खान) अपने वर्करों की पार्टी के प्रति कामों को देखते हुए बीते दिनों आम आदमी पार्टी और सीनियर हाई कमान द्वारा विधानसभा क्षेत्र फतेहगढ़ साहिब से एडवोकेट डॉ. धर्मेंद्र सिंह लांबा को बुद्धिजीवी विंग पंजाब का जनरल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। लांबा ने मुख्यमंत्री भगवत सिंह मां और पार्टी हाई कमान का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान बस्सी पठाना और फतेहगढ़ साहिब के लिए है और सहयोग के लिए क्षेत्र के लोगों के धन्यवादी हैं जिनके प्यार और सम्मान की खातिर उनको पार्टी में यह मुकाम हासिल हुआ है। आम आदमी पार्टी आम लोगों की पार्टी है, आम लोगों के लिए वचन बंद और निस्वार्थ काम कर रही है। पिछले दिनों पंजाब सरकार द्वारा एक नई पहल की शुरुआत की गई है जिसके तहत “सरकार आपके द्वारा” के जरिए सरकारी कर्मचारी गांव एंव मोहल्ले में जाकर लोगों के कार्यों को पूर्ण रूप से संपन्न करेंगे। लांबा ने कहा कि वह भी एक छोटे शहर से उठकर आएं हैं और जो गांव और शहरों में आम नागरिकों को समस्याएं होती हैं उनसे वह पूर्ण रूप से परिचित हैं और इन समस्याओं को वह सरकार तक पहुंचाते रहेंगे। इस मौके पर ईंज. जसबीर सिंह, परमजीत सिंह खालसा, गजिंदर सिंह (अमन डायरी) और लैक्चरार शमशेर सिंह आदि मौजूद रहे।
Related Articles
मंगलौर के ग्राम पीरपुरा में हाजी मोहम्मद इरफान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी को दिया समर्थन
रुड़की।मंगलौर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना ने ग्राम भरतपुर,मीरपुर,टांडा भनेड़ा,पीरपुरा में जनसंपर्क किया।बड़ी संख्या में ग्रामवासी भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना को सुनने पहुंचे,जहां उनका ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया।इस अवसर पर विधानसभा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना ने कहा कि वह संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज के आदर्शों पर चलते हुए जात-पात,ऊंच-नीच […]
सेवा समिति सिडकुल द्धारा होटल गार्डेनिया में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।
सेवा समिति सिडकुल द्धारा होटल गार्डेनिया में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।बहादराबाद 24 मार्च ( महिपाल )सिडकुल सेवा समिति ने होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन सिडकुल के रखा होटल में कियाl आयोजन में विशेष योगदान संजीव गुप्ता, त्रिलोक सिंह और गगन पाहवा के साथ अध्यक्ष हिमेश कपूर, उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा, पराग सक्सैना, महासचिव अनुज […]
कोतवाली रानीपुर ने अवैध चाकूओ के साथ 03 अभियुक्तो को धर दबोचा”
*कोतवाली रानीपुर ने अवैध चाकूओ के साथ 03 अभियुक्तो को धर दबोचा”बहादराबाद 3 नवंबर ( महिपाल )