खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार शर्मा ने सदन में किया प्रदर्शन
देहरादून। विधानसभा सत्र के दूसरे दिन हरिद्वार क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों को लेकर खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार शर्मा ने सदन में प्रदर्शन कर वेल में धरने पर बैठे। उनकी मांग थी कि किसानों को फसल बीमा का भुगतान, बिजली की कटौती, बिजली बिलों पर लगाए जा रही पैनल्टी और अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाए। इस पर बैनर के साथ वेल में आकर बैठ गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायकों की मांगों का परीक्षण करा कर वार्ता करने का आश्वासन दिया। मंगलवार को दो बजे दोबारा से सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही खानपुर के विधायक उमेश कुमार शर्मा ने हरिद्वार क्षेत्र के मुद्दों को उठाया कर नियम 58 में चर्चा की मांग की। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने इसे स्वीकार नहीं किया और क्षेत्र के सदन में जाते विधान मंडल दल के सदस्य उमेश कुमार शर्मा ।मुद्दों पर संज्ञान लेकर वार्ता का भरोसा दिया। लेकिन विधायक नहीं माने।बैनर लेकर वेल में पहुंचे और नीचे बैठ गए। विधायक का कहना था कि यूसीसी बिल भी जरूरी है। लेकिन हरिद्वार क्षेत्र के किसान व लोगों की समस्याएं बिल से ज्यादा