पुलिस ने तांबा चोर को किया गिरफ्तार, लकसर सोनू पुत्र धीर सिंह निवासी ग्राम शाहपुर ने दिनांक 6. 2..2024 को थाना खानपुर जनपद हरिद्वार द्वारा थाने पर सूचना दी गई की जे o केo टायर फैक्ट्री में रात्रि शिफ्ट की ड्यूटी करने के बाद व्यक्ति सचिन पुत्र हुकम सिंह निवासी ग्राम खड़ंजा कुतुबपुर थाना लक्सर जिला हरिद्वार फैक्ट्री से तांबे का बंडल ले जाता पकड़ा गया, चोरी का तार व उक्त को पदकर थाने पर लाय हैं, इस पर थाने पर आवश्यक कार्रवाई कर माल मुलजिम को कब्जे में ले क़र अभियोग पंजीकृत किया गया, गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल रहे,उo निo कर्मवीर सिंह कोतवाली लक्सर, कानिo टीकम सिंह कोतवाली लक्सर आदि
Related Articles
आईसीआईसीआई फाउंडेशन द्वारा ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के लिए स्वरोजगार, फाइनैंस प्रबंधन, और वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।*
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l आईसीआईसीआई फाउंडेशन द्वारा ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के लिए स्वरोजगार, फाइनैंस प्रबंधन, और वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।*02,जुलाई 2023, देहरादून, आईसीआईसीआई फाउंडेशन एवं सामाजिक संस्था फोरगिवनेस सोसाइटी ने ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के लिए स्वरोजगार, फाइनैंस प्रबंधन, और वित्तीय साक्षरता के अंतर्गत होने वाले फ्रॉड बैंकिंग, मनी बचत योजनाओं […]
ग्रामीणों ने लगाया जिओ टावर से निकलने वाले रेडिएशन तरंगों के द्वारा पक्षी मरने का आरोप।
रिपोर्ट पहल सिंह राणा ग्रामीणों ने लगाया जिओ टावर से निकलने वाले रेडिएशन तरंगों के द्वारा पक्षी मरने का आरोप।लक्सर क्षेत्र के नगर पंचायत सुल्तानपुर मैं पक्षियों जिनमें गुरसेल के मरने का मामला सामने आया है ग्रामीणों ने जिओ टावर से निकलने वाली रेडिएशन को पक्षियों की मौत का कारण बताया है। जिसको लेकर सुल्तानपुर […]
बहादराबाद हाईवे पर स्थित शनिदेव मंदिर पर श्री शनि परिवार ट्रस्ट व ब्लड वॉलिंटियर्स हरिद्वार की ओर से स्वेच्छिक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।
बहादराबाद हाईवे पर स्थित शनिदेव मंदिर पर श्री शनि परिवार ट्रस्ट व ब्लड वॉलिंटियर्स हरिद्वार की ओर से स्वेच्छिक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 60 लोगो ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें से 48 लोगो ने रक्तदान कर पाए 12 लोग किसी कारणवश रक्तदान नही कर पाए । शिविर का शुभारम्भ करते हुये […]