Uncategorized

भारतीय हिन्दू रक्षा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन सिंह बिष्ट को कार ने मारी भयानक टक्कर कार चालक फरार

भारतीय हिन्दू रक्षा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन सिंह बिष्ट को कार ने मारी भयानक टक्कर कार चालक फरार

भारतीय हिन्दू रक्षा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन सिंह बिष्ट का 23 दिसंबर 2022 के दिन रात 1200 बजे देहरादून के कावली रोड पर एक कार चालक द्वारा मदन सिंह बिष्ट की गाड़ी को टक्कर मारी जिससे उनके उल्टे साइड के हाथ और पैर फेक्चर हो गए कुछ स्थानीय लोगो द्वारा अन्न फानन में नजदीकी दून हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया और वही उनका पैर का ऑपरेशन किया गया और वही दूसरी तरफ़ अज्ञात कार चालक के खिलाफ़ कावली रोड के नजदीकि पुलिस चौकी में एफआईआर दर्ज कर मुकदमा किया उसके बाद एक हप्पते पुलिस जांच के बाद कार चालक का कोई पता नहीं चला और जांच में भी पुलिस को कुछ नही मिला और वही पुलिस का कहना है जहा पर एक्सीडेंट हुवा वहा पर कोई कैमरा नही था आस पास के केमरो से कुछ दिखाई नहीं दिया । और वही मदन सिंह बिष्ट का कहना है पुलिस जांच में कोई ना कोई झोल झाल है जांच अच्छी तरह से नहीं की गई है अगर पुलिस केमरो पर निर्भर है तो सिटी में क्यों नहीं अच्छी कम्पनी के स्मार्ट केमरे लगे हुवे नही है जहा पर मेरा एक्सीडेंट हुआ है वो सिटी की मेन मार्केट है और वहा पर केमरा नही है बड़ी विचित्र बात है में प्रशासन से फिर से सीओ इस्तर की जांच की मांग करता हु और मामले का पुरा खुलासा किया जाए एक्सीडेंट किस कार चालक ने किया। उस कार चालक को जल्द से जल्द पकड़ा जाए उस पर कड़ी से कड़ी करवाई की जाए। इस मामले को आज डेढ़ महिने से उपर हो गया पर अभी तक केश का कोई अता पता नही है आज 8 फरवरी 2024 हो गई हैं पर अभी तक पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई करवाई नही। अगर इस मामले में जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो में जल्द ही इस मामले को लेकर डीआईजी साहब से मिलूंगा और मिडिया कॉन्फ्रेंस करूंगा सिटी के केमरे और पुलिस की जांच को लेकर ताकि सासन को पता चले सिटी में हो क्या रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *