अवैध खनन के विरुद्ध लक्सर पुलिस की कार्रवाई खनन से भर दो डंपर व दो ट्रैक्टर ट्रॉली किया सीज, लक्सर सरकार द्वारा खनन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है फिर भी लक्सर क्षेत्र से खनन माफिया मौके का फायदा उठाकर अवैध खनन को अंजाम देते रहते हैं, लक्सर पुलिस अवैध खनन के विरुद्ध लगातार कार्रवाई करती रहती है पुलिस द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी करते हुए दो डंपर व दो ट्रैक्टर ट्रालियों को अवैध खनन से भरे को पड़कर सीज किया है, जिसमें वाहन संख्या 1- यूके 17 एस 1740( ट्रैक्टर ट्राली )2- वाहन संख्या यूके 14 डी 7530 (ट्रैक्टर ट्राली )3- वाहन संख्या यूके 08 सी बी 2499( डंपर)4- वाहन संख्या यूके 08 का सीए 6295( डंपर) को पड़कर सीज किया गया है छापेमारी के दौरान पुलिस टीम में शामिल है उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह कोतवाली लक्सर, कानिo अमित रावत कोतवाली लक्सर, कानिo संजय नेगी कोतवाली लक्सर, कानिo गंगा सिंह कोतवाली लक्सर आदि कोतवाल लकसर राजीव रौथान ने बताया कि पुलिस द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी के दौरान चार वाहनों को पड़कर चीज किया गया है जिसकी अवैध खनन संबंधी रिपोर्ट अलग से उपजिला अधिकारी लक्सर को प्रेषित की जा रही है,
Related Articles
अंजलि ने किया उत्तराखंड का नाम रोशन
रिपोर्ट सलीम फारुकी अंजलि ने किया उत्तराखंड का नाम रोशनविधानसभा झबरेडा के गदर जुड़डाS C समाज की अंजलि ने 200 मीटर की दौड़ में इंडो नेपाल से गोल्ड मेडल जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन कियाआपको बता दें अंजलि पुत्री चरतसिंह अपने परिवार की दूसरे नंबर की बेटी है तीन बहने और दो भाई हैं सभी […]
स्वाथ्य विभाग की टीम ने ग्राम क्षेत्रों में घर घर जाकर फीवर सर्वे,एंटी लार्वा जागरूक गतिविधियां शुरू की
रिपोर्ट महिपाल शर्मा स्वाथ्य विभाग की टीम ने ग्राम क्षेत्रों में घर घर जाकर फीवर सर्वे,एंटी लार्वा जागरूक गतिविधियां शुरू की।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डा०सुबोध जोशी ने बताया कि विभाग द्वारा क्षेत्र में डेंगू की रोकथाम के लिए फीवर सर्वे/ एंटी लारवा/ जागरूकता गतिविधियां शुरू की गई हैं। इसी शृंखला के अंतर्गत आज […]
रात्रि मे सरकारी स्कूल में चोरी करने वाला शातिर चोर सामान सहित गिरफ्तार,
रिपोर्ट पहल सिंह रात्रि मे सरकारी स्कूल में चोरी करने वाला शातिर चोर सामान सहित गिरफ्तार, लक्सर प्रधानाध्यापक हरपाल पुत्र महेंद्र मोहम्मदपुर बुजुर्ग लक्सर जिला हरिद्वार द्वारा लक्सर कोतवाली में तहरीर देकर अवगत कराया कि दिनांक 25, 8,20 23 की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा स्कूल का ताला तोड़कर रसोई के अंदर रखा चावल का […]