रमजान उल मुबारक का आज अलविदा जुमा में पूरे देश मे अम्नो अमान की दुआए की गई
जनपद हरिद्वार थाना पथरी क्षेत्र में ग्राम इब्राहिमपुर में आज अलविदा जुमा की नमाज बड़े चैन सुकून से अदा की गई।
आपको बताते चलें कि यह जुम्मा रमजान उल मुबारक का चौथा यानी आखिरी जुमा
ईद से पहले आता है
और आज के दिन सब मुस्लिम समाज के बच्चे बूढ़े और बुजुर्ग नहा धोकर खुशबू वगैरह लगाकर जुम्मे की नमाज अदा करने के लिए अपने अपने मोहल्ले की मस्जिदों में नमाज अदा करते हैं
और अपने देश हिंदुस्तान के लिए और पूरी दुनिया के लिए अमन चैन की दुआ भी करते हैं
अलविदा जुमा ईद से कम नही
इसीलिए मुस्लिम समाज के लोग इसे ईद की तरह ही मनाते हैं
मदीना मस्जिद इब्राहिमपुर में अलविदा जुमे की नमाज मौलाना मुशर्रफ कासमी ने अदा कराई
और अजान मौलाना अब्दुस समी ने पढ़ी
और मौलाना अब्दुल समी ने कहा कि देश में भाईचारा कायम करें आपस में आने वाले ईद उल फितर के त्योहार को मिल जुल कर मनाएं
हिंदी समाचार प्लस के मुख्य संपादक सलीम उमर की रिपोर्ट