Uncategorized

वैलेंटाइन डे के विरोध में क्रांति सेना ने किया लठ पूजन एवं लठो को पिलाया तेल


वैलेंटाइन डे के विरोध में क्रांति सेना ने किया लठ पूजन एवं लठो को पिलाया तेल
वैलेंटाइन डे की आड़ में छेड़खानी करने वालों को सबक सिखाने के लिए आज क्रांति सेना द्वारा प्रकाश मार्केट स्थित कार्यालय पर लठ पूजन का कार्यक्रम किया गया क्रांति सेना नेताओं ने कहा कि वैलेंटाइन डे की आड़ में पूरे सप्ताह लव डे ,किस डे, रोज डे, हक डे एवं वैलेंटाइन डे की आड़ में पूरे सप्ताह नंगा नाच किया जाता है तो कुछ विधर्मियों द्वारा नाबालिक हिंदू बहन बेटियों को वैलेंटाइन डे की आड़ में लव जिहाद का शिकार बनाया जाता है उन्हें ब्लैकमेल किया जाता है जिसके कारण या तो मां-बाप को या फिर उन्हें ही खुदकुशी करनी पड़ती है/
क्रांतिसेना नेताओं ने होटल रेस्टोरेंट मॉल मालिकों को भी चेतावनी दी गई कि वह वैलेंटाइन डे पर अपने वहां कोई भी ऐसा कार्यक्रम ना रखें जिससे क्रांति सेना को उनके खिलाफ विरोध करना पड़े/
इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित रहे:- प्रदेश महासचिव मनोज सैनी, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ योगेंद्र शर्मा, जिला महासचिव लोकेश सैनी, जिला उपाध्यक्ष अमित गुप्ता संजीव वर्मा जिला सचिव आशीष शर्मा जितेंद्र गोस्वामी शंकी शर्मा संजय गोयल जिला अध्यक्ष (महिला मोर्चा) पूनम चौधरी, नेहा गोयल अंजू त्यागी अंजू त्यागी शालू चौधरी शैलेंद्र शर्मा बबलू कुमार हेमकुमार कश्यप अमित कश्यप राजेंद्र तायल राकेश कुमार आदि/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *