रिपोर्ट सद्दाम अली
11हजार वोल्टेज बिजली लाइन से टकराया डंपर। चालक की मौके पर मौत।
आपको बता दे खानपुर विधानसभा के कस्बा लंढोरा में मंगलौर रोड भारत भट्टे के पीछे जेसीबी द्वारा डंपर में मिट्टी ढुलाई का कार्य किया जा रहा था। जिसमें डंपर की बोडी ऊपर उठाते हुए 11 हजार वोल्टेज बिजली लाइन से टकरा गयी। जिसमें पूरे डंपर में करंट फैल जाने से डंपर चालक की मौके पर मौत हो गई।वही डंपर में आग लगने से डंपर के टायर जल गए। आसपास काम कर रहे हैं मजदूरों ने डंपर से लाइन का तार हटाए। और मृतक को बाहर निकाला। वही मौके पर पहुंची लंढौरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भेज दिया है। और डंपर को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने जानकारी दी मृतक कुलदीप पुत्र साधुराम निवासी बादशाहपुर थाना पथरी का रहने वाला है। लंढोरा पुलिस चौकी प्रभारी नवीन सिंह चौहान, ने कहा परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।