Lkhsar news

हरिद्वार जनपद के लक्सर में आज रमजान के आखरी जुमे के मौके पर लक्सर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज वर्मा के नेतृत्व


हरिद्वार जनपद के लक्सर में आज रमजान के आखरी जुमे के मौके पर लक्सर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज वर्मा के नेतृत्व में सभी मुस्लिम व्यापारियों ने जामा मस्जिद मेन बाजार लक्सर में सभी नमाजियों के साथ लक्सर उप जिलाधिकारी संगीता कनोजिया जो रोड एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल है उनके जल्द स्वास्थ्य होने के लिए लक्सर मैन बाजार जमा मस्जिद में सभी ने दुआ की वहीं इसके साथ-साथ भारत देश में सभी लोग प्यार व मोहब्बत के साथ रहे इसके लिए अमन चैन और भाई चारे की दुआ मांगी वही करोना महामारी से सभी मुल्क सुरक्षित रहें सभी मुल्कों के लोग सुरक्षित रहें इसके लिए सभी ने जामा मस्जिद मेन बाजार में दुआ की वहीं नमाजियों ने कहा हम लक्सर पुलिस प्रशासन व लकसर के व्यापारियों का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने जुमे की आखिरी नवाज में अपना पूरा सहयोग दिया तथा नमाज पढ़ने में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए लक्सर पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखाई दी वही लक्सर व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष मनोज वर्मा वे अन्य व्यापारियों ने भी नमाजियों को कोई दिक्कत ना हो किसका पूरा बंदोबस्त किया जिसमें मस्जिद के इमाम मौलवी अबुल कलाम ने कहा आज जुमे की आखिरी नमाज है जिसमें देश की तरक्की और खुशहाली के लिए दुआएं की गई वहीं उन्होंने कहा कि लक्सर एसडीएम जो रोड एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल है उनकी सलामती की एवं जल्द स्वस्थ हो इसके लिए भी दुआ की गई वहां मौजूद लक्सर व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष मनोज वर्मा महामंत्री आशीष अग्रवाल शारिक सलमानी फैजान हुसैन फिरोज सिद्दीकी अजीम लालाभाई कलीम अब्दुल कदीर मोहम्मद गाजी आमिर खान कल्लू रेडियो पप्पू जाहिद हसन रियासत खान गुलशनबर यासीन शहजाद अकील हसन नसीम अहमद कालू पान आमिल हसन इरशाद खान सदाकत हसन मोबीन अबरार आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *