विश्वविद्यालय में सरस्वती पूजन कार्यक्रम आयोजित
बहादराबाद 14 फरवरी ( महिपाल ) उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार में बसंत पंचमी महापर्व के उपलक्ष्य में छात्र कल्याण परिषद् एवं वेद पौरोहित्य विभाग के तत्वावधान में सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया। शैक्षणिक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पूजन विधि आचार्य आशुतोष काला एवं आचार्य सागर खेमरिया द्वारा सम्पन्न कराई गई। कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी ने सरस्वती पूजन में प्रतिभागिता करते हुए कहा कि समय समय पर विश्वविद्यालय में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन छात्रों, अध्यापकों तथा कर्मचारियों में नया उत्साह पैदा करता है,साथ ही कार्य के प्रति समर्पण का भाव भी कर्मचारियों में बढ़ता है। कुलसचिव अवस्थी ने कहा कि आगामी वर्षों में सरस्वती पूजन कार्यक्रम को और भव्य रूप में मनाने के लिए तैयारियां की जाएंगी। उन्होंने कहा कि निःसन्देह ऐसे कार्यक्रम सभी के सहयोग और सहभागिता से पूर्ण होते हैं। व्याकरण विभाग के सह आचार्य डॉ शैलेश तिवारी एवं मनोज गहतोड़ी के भजनों पर छात्रों ने जमकर तालियां बजायीं। सरस्वती पूजन के पश्चात छात्रों ने भी भजनों की सुंदर प्रस्तुतियां दीं। वेद विभागाध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार मिश्र के आह्वान पर सम्पन्न हुए सरस्वती पूजन कार्यक्रम में विश्वविद्यालय सभी कर्मचारियों, छात्रों ने प्रतिभागिता की। खेल अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर शर्मा, सहायक कुलसचिव संदीप प्रसाद भट्ट, सहायक कुलसचिव सुनील कुमार, छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल थुवाल, मनमोहन शुक्ला, शिवकांत शुक्ला, अनुसूया पुरोहित, चंद्रमोहन बिश्नोई, सिद्धार्थ, हिमांशु, अखिल, कृष्णा, दिनेश, पवन सहित अनेक लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे।