रिपोर्ट सुखदेव सिंह निर्भय
बहादराबाद | संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 647 वी जयंती पूरे देश भर में 24 फरवरी को रविदास मंदिरों में पूजा अर्चना करके बड़े हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी| जिसके साथ-साथ कुछ जगह उसी दिन शनिवार को ही रविदास जी की शोभा यात्रा निकाली गई | इसी उपलक्ष में कस्बा बहादराबाद में भी रविदास जयंती के अगले दिन रविवार को शोभायात्रा का कार्यक्रम किया गया | जिसमें रविदास कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार उर्फ राजू ने बताया है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शोभायात्रा को चार चांद लगाने के लिए पांच बैंड, घोड़े, ढोल नगाड़े, सुंदर-सुंदर झांकिया शोभा यात्रा में शामिल होंगी | शोभायात्रा का कार्यक्रम इतना अच्छा था कि देखने वाले हर व्यक्ति का मन मोह लिया था | बाहर से आऐ कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति भी पेश करके क्षेत्र वासियों के दिलों में अपने प्रति जगह बना ली | जिसका शुभारंभ उप प्रधान सुनील बंसल ने रिबन काटकर किया | शोभायात्रा दोपहर 2:00 बजे से लेकर रात्रि 10:00 बजे चली |आसपास क्षेत्र के लोगों ने शोभायात्रा के साथ साथ चलकर शोभा यात्रा का आनंद लिया | जिसमें आसपास क्षेत्र के लोग संजय कुमार, नेमचंद, विजयपाल नेता, बिट्टू ,कुलदीप, संजय बंसल,धर्मपाल सिंह, प्रमोद गौतम, दीपक कुमार, सत्यपाल, यशपाल सिंह, मोहित कुमार, शिव कुमार डिकीन, चंद्रपाल एडवोकेट, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे |