Uncategorized

श्री खाटू श्याम भजन संकीर्तन में प्रसिद्ध भजन गायक गौरव कुमार के भजनों पर देर रात तक झूमे भक्तगण,बड़ी संख्या में श्याम प्रेमी रहे मौजूद

रिपोर्ट रुड़की संवाददाता

रुड़की।बाबा श्याम लाडले सेवा समिति,रुड़की द्वारा पुरानी तहसील स्थित राधा कृष्ण मंदिर पर खाटू श्याम जी का संकीर्तन बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया,जिसमें महकते फूलों से बाबा खाटू श्याम का अलौकिक शृंगार किया गया तथा सभी श्याम प्रेमियों द्वारा अपने घरों से तरह-तरह के व्यंजन व प्रसाद के साथ श्याम बाबा को भोग लगाया गया।भव्य दरबार में सामूहिक रूप से जोत प्रज्वलित की गई।भक्तों ने पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया तथा बाबा का प्रसाद ग्रहण किया।लुधियाना से आए प्रसिद्ध भजन गायक गौरव कुमार के भजनों पर भक्तगण देर रात तक घूमते रहे।संकीर्तन में पहुंचे निवर्तमान मेयर गौरव गोयल,विधायक प्रदीप बत्रा,वरिष्ठ समाजसेवी सचिन गुप्ता,युवा भाजपा नेता अक्षय प्रताप सिंह,भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौरव कौशिक, समाजसेवी अरविंद कश्यप, व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा,जिला महामंत्री विभोर अग्रवाल,नवीन कुमार जैन एडवोकेट,पंकज नंदा,पूजा नंदा,विशाल गुप्ता,राकेश कश्यप,व्यापार मंडल महामंत्री कमल चावला, समाज सेवी प्रणय प्रताप सिंह,संजय कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। पूर्व सभासद पंडित राजकुमार दुखी,भाजपा नेता सौरभ सिंघल,अमन कुमार समिति अध्यक्ष,महामंत्री आदित्य शर्मा,अनूप मित्तल,रौनक शर्मा,कार्तिक प्रजापति,कुणाल प्रजापति,तनिष्क गर्ग,नैंसी जैन आदि संरक्षक मंडल के सदस्यों द्वारा बेहतर व्यवस्था का संचालन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *