Uncategorized

भाजपा नेता एडवोकेट नवीन जैन के कार्य पर शहीद चंद्रशेखर आजाद को दी गई श्रद्धांजलि

रिपोर्ट शहजाद अली

भाजपा नेता एडवोकेट नवीन जैन के कार्य पर शहीद चंद्रशेखर आजाद को दी गई श्रद्धांजलि

भाजपा नेता व मानवाधिकार संगठन ब्यूरो प्रदेश अध्यक्ष नवीन कुमार जैन एडवोकेट के नेतृत्व में देश की स्वाधीनता संग्राम के क्रांतिवीर बलिदानी शहीद चंद्रशेखर आज़ाद 93 वी पुण्यतिथि पर महानगर चंद्रशेखर चौक पहुँच देश भक्त चंद्रशेखर आज़ाद की प्रतिमा व तहसील कैम्प कार्यलय पर अधिवक्ताओ व भाजपा कार्यकर्ताओं आदि ने उनके चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रध्जंलि दी श्रध्जंलि कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता भाजपा नरेंद्र जैन , जिला भाजपा मीडिया प्रभारी तथा सुभाष नगर मंडल प्रभारी पंकज नन्दा , हरपाल सिंह आर्य व प्रवेश धीमान ने श्रद्धांजलि देते समय शहीद चंद्रशेखर आज़ाद जीवन चरित्र पर वक्तव्य रखा व भाजपा नेता नवींन कुमार जैन एडवोकेट ने कहा कि क्रांतिकारी पंडित चंद्रशेखर आज़ाद का जन्म 23 जुलाई 1906 मध्यप्रदेश के झाबरा ग्राम में हुआ था चंद्रशेखर आज़ाद ने देश की आज़ादी के लिए हिंदुस्तान रिपब्लिक एशोसिएशन संस्था का गठन किया ततुपरांत भारत माता को आज़ाद कराने वास्ते शहीद आज़ाद ने ग़ांधी जी से प्रभावित हो देश से अंग्रेजी हुकूमत को खदेड़ने की ठानी व अंग्रेजों द्वारा अशख़्य सहीदो की सहादत का बदला लेने उद्देश्य से शहीद भगत सिंह के साथ मिलकर जनरल सांडर्स को मौत के घाट उतार बदला लिया व काकोरी कांड को अंजाम दिया आज़ाद ने 27 फ़रवरी 1931 को इलाहाबाद चौक पर हमला किया था ब्रिटिश शासन के सैन्य अभियोग लगाने के चलते अपने ही रिवाल्वर से गोली मार आत्महत्या कर सहादत प्राप्त कि थी क्रांतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों के रूप में हमेशा स्मरण किया जाता रहेगा हमसब को शहीद पंडित चंद्रशेखर आज़ाद के क्रांतिकारी जज़्बे व सूझबूझ व आदर्शों व सिद्धांतो के पथप्रदर्शक बन उनके पदचिन्हों पर चल भारत माता की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए श्रध्जंलि कार्यक्रम में अधिवक्ता पूर्व बार उपाध्यक्ष सुनींल कुमार गोयल,एड. आशीष पंडित,नसीम अहमद,योगाचार्य डॉ राजेश वर्मा,जितेंद्र कश्यप.दीपक लाखवानं, विजय शर्मा,डॉ राजेश वर्मा,अनिल वर्मा,नरेश कुमार, सचिन गोंड़वाल,अनुज आत्रेय,सुधीर चौधरी, राजेश वर्मा, सुमित बिरला,ब्रजेश सैनी,पंकज जैन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *