Roorkee News

डूबते व्यापारी की जान बचाने पर एसआई योगेश सक्सेना सहित उनकी टीम को समाजसेवियों ने किया सम्मानितI

डूबते व्यापारी की जान बचाने पर एसआई योगेश सक्सेना सहित उनकी टीम को समाजसेवियों ने किया सम्मानितI

रिपोर्टर नफीस
रुड़की।यातायात पुलिस के सब इंस्पेक्टर योगेश सक्सैना,ट्रैफिक लाइन में तैनात टीआई अखिलेश कुमार,होमगार्ड मेघराज के कुशल कारनामे के चलते एक मानसिक व्यापारी की गंग नहर में कूदने के चलते उसे बचाने की विभाग में नहीं,बल्कि क्षेत्र में भी वाहवाही हो रही है।एक व्यापारी मानसिक रूप से प्रताड़ना के चलते आत्महत्या के प्रयास में गंग नहर में कूद गया था।पानी के तेज बहाव के चलते डूबते देख उसे आसपास के खड़े लोगों ने शोर मचा दिया।शोर-शराबे की आवाज सुनकर यह सभी पुलिस विभाग के कर्मचारी उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े और रस्सी की मदद से डूबते हुए व्यापारी हीरालाल को बाहर निकाल लिया तथा उसे उल्टा लेटा कर उसके पेट में भरे पानी को बाहर निकाला।होश में आने के बाद उसे सिविल लाइन पुलिस के हवाले कर दिया।जब यह सूचना हीरालाल के परिवारजनों को मिली तो वह भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने यातायात पुलिस के कर्मचारियों का हृदय से आभार व्यक्त किया,यदि समय रहते यातायात उप-निरीक्षक योगेश सक्सेना आदि डूबते हुए हीरालाल को ना बचाते तो शायद उनकी जान जा सकती थी।उप-निरीक्षक और उनकी टीम की बहादुरी की चर्चा विभाग में नहीं,बल्कि क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।यातायात पुलिस की इस बहादुरी की प्रशंसा करने के लिए नगर के गणमान्य लोग भी उन्हें बधाई देने ट्रैफिक लाइन पहुंचे,जिसमें वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तथा समाजसेवी सचिन गुप्ता,शायर अफजल मंगलौरी,प्रवीण मेहंदीरत्ता,पंकज सोनकर,मनोज गोयल,पीयूष ठाकुर,कमल चावलासलमान फरीदी,अमित अग्रवाल आदि ने इन अधिकारियों का गर्मजोशी से फूल माला पहनाकर स्वागत किया तथा उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *