रिपोर्ट लक्सर संवाददाता
खानपुर में निजी खर्च से भगवान महर्षि कश्यप मंदिर स्थापना पर खा विधायक उमेश कुमार ने हेलीकॉप्टर से कराई आसमानी पुष्पवर्षा
खानपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय विधायक और आगामी लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी उमेश कुमार आज फिर चर्चाओं में आ गए दरअसल खानपुर विधायक उमेश कुमार द्वारा आज खानपुर गांव में भगवान महर्षि कश्यप मंदिर स्थापना की गई है और उनके द्वारा हेलीकॉप्टर से आसमानी पुष्पवर्षा भी कराई गई है जो चर्चा का विषय बन गई खानपुर विधायक उमेश कुमार के मुताबिक सृष्टि के रचयिता भगवान महर्षि कश्यप मंदिर की स्थापना में आकाश से पुष्पवर्षा जैसा दिव्या अवसर नहीं हो सकता उन्होंने बताया कि जहां-जहां कश्यप समाज का बाहुल्य होगा वहां-वहां भगवान महर्षि कश्यप जी के मंदिर की स्थापना उनके द्वारा निजी खर्च से की जाएगी वंही इस दौरान ग्रामीणों का हुजूम खानपुर विधायक उमेश कुमार के पक्ष में जमकर नारेबाजी करता हुआ नजर आया