आज दिनांक 2/3/2024 को उत्तर प्रदेश मे दलितो पर हो रहे अत्याचारो के विरुद्ध चमार बालमिक संघ और राष्ट्रीय दलित जागरण मंच ने मिलकर हरिद्वार मे देवपुरा चौक से नारेबाजी करते हुए नगर मजिस्ट्रेट के द्वारा मुख्य मन्त्री उत्तर प्रदेश को मांग पत्र भेजकर दलित उत्पीड़न रोकने और दोषियो के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की गई मुख्य रूप से डॉक्टर कदम सिंह बालियान भंवर सिंह भानपाल सिंह रफलपाल सिंह जितेंद्र तलवार राजेंद्र सरमिक मोदीमलल आदि शामिल रहे
Related Articles
बावरिया गिरोह के 6 सदस्य इनोवा कार, मोटरसाइकिल व ₹72000 सहित पुलिस ने किये गिरफ्तार
बावरिया गिरोह के 6 सदस्य इनोवा कार, मोटरसाइकिल व ₹72000 सहित पुलिस ने किये गिरफ्तारलक्सर पुलिस ने शातिर बावरिया गिरोह के 6 सक्रिय सदस्यों को इनोवा कार मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि यह बावरिया गिरोह के सदस्य किसी बुजुर्ग को या किसी बैंक से […]
देवभूमि प्रेस क्लब एसोसिएशन रजि. उत्तराखण्ड की जनपद हरिद्वार बहादराबाद क्षेत्र में निर्विरोध व सर्व सम्मति से चुने गये
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lदेवभूमि प्रेस क्लब एसोसिएशन रजि. उत्तराखण्ड की जनपद हरिद्वार बहादराबाद क्षेत्र में निर्विरोध व सर्व सम्मति से चुने गये डॉ.अर्जुन नागयान की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई।जिसमें उपस्थित क्लब के सदस्यों ने अपने विचारों से अवगत कराते हुए अपने-अपने सुझाव एवं प्रस्ताव रखें।जिनके आधार पर संगठन को और अधिक मजबूत […]
भटिंडा पंजाब से चोरी की गई कार के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार
भटिंडा पंजाब से चोरी की गई कार के साथ 01 शातिर चोर गिरफ्तार lबहादराबाद 14 जून ( महिपाल ) लग्जरी कार हुंडई वरना बरामद आरोपी पूर्व में भी पंजाब, चंडीगढ़ से चोरी के मामलों में जा चुका जेल भगवानपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुतभेड़ के बाद फरार बदमाशों की धर पकड़ के […]