आज आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट्ट में 12 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई विद्यालय प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आज 12 से 18 वर्ष के बच्चों को कोरोना की पहली डोज लगाई जा रही है आज 85 बच्चे को वैक्सीन लगाई गई चिकित्सा विभाग की ओर से एएनएम ममता तिवारी और विद्यालय की ओर से अमित चौहान अमजद अली अरुण यादव आदि ने सहयोग किया
Related Articles
बहादराबाद पुलिस व गो स्क्वाड की संयुक्त अभियान के द्वारा गोकशी की रोकथाम हेतु की गई कार्रवाई मे, गोकशी के उपकरण बरामद व तीन अभियुक्त गिरफ्तारI
बहादराबाद पुलिस व गो स्क्वाड की संयुक्त अभियान के द्वारा गोकशी की रोकथाम हेतु की गई कार्रवाई मे, गोकशी के उपकरण बरामद व तीन अभियुक्त गिरफ्तारI रिपोर्टर नफीसआज दिनांक 01-05-2022 को पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा गठित टीम उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के दिशा-निर्देशन […]
फायर स्टेशन मायापुर में उपस्थित कर्मचारियों को फालिन कर योगाभ्यास कराया गया,विजेता रहे छात्र छात्राओं को ट्रॉफी प्रदान की गई।
हरिद्वार अग्निशमन सेवा सप्ताह के समापन दिवस के अवसर पर आज दिनांक 20 अप्रैल 2022 को प्रभारी अग्निशमन अधिकारी मायापुर हरिद्वार श्री प्रताप सिंह राणा के नेतृत्व में फायर स्टेशन मायापुर में उपस्थित कर्मचारियों को फालिन कर योगाभ्यास कराया गया, साथ ही कर्मचारियों को परेड भी कराई गई।* *इसके बाद होली गंगेज पब्लिक स्कूल, सराय […]
हरिद्वार दिव्यांग भाई बहनों को आवश्यक उपकरण बांटे गए
हरिद्वार सक्षम संस्था के जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने बताया कि सक्षम उत्तराखंड प्रांत और हरिद्वार इकाई के संयोजन में एनआईवीएच, देहरादून के सहयोग से ऐसे दिव्यांग भाई बहनों को आवश्यक उपकरण बांटे गए जिन्हें 04 जनवरी को श्रीप्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में आयोजित कैंप में उपकरण नहीं मिल पाया था। […]