रोशन अली पीर बाबा की दरगाह पर किए फूल चादर पेश, 2024 में फिर प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी मांगी दुआएं
रिपोर्ट अर्सलान अली
हरिद्वार। केंद्रीय निगरानी समिति सामाजिक न्याय अधिकारिक मंत्रालय भारत सरकार जिला हरिद्वार सदस्य व भारतीय मीर आर्मी मुस्लिम पसमांदा राष्ट्रीय संगठन केे जिलाध्यक्ष मोहम्मद आरिफ साहब ने मंडी का कुआं ज्वालापुर स्थित रोशन अली पीर बाबा की दरगाह पर चादर फूल पेश कर देश में अमन चैन और सौहार्द की दुआएं मांगी है। वही मोहम्मद आरिफ साहब ने बताया कि दरगाहें सौहार्द का संदेश देती चली आ रही हैं। और दरगाहों से देश भर में सामाजिक आपसी भाई-चारे को बढ़ावा भी मिला है। तो वही आपसी प्यार मोहब्बत से देश मजबूत होता है। देश तरक्की करता है। तो वही रोशन अली पीर बाबा की दरगाह पर मांगी नरेंद्र मोदी के लिए 2024 में प्रधानमंत्री बनने की दुआं एक बार फिर रंग लाएंगी। और नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में फिर देश को और मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करेंगे। इस अवसर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की हरिद्वार विभाग संयोजिका व भारतीय मीर आर्मी मुस्लिम पसमांदा राष्ट्रीय संगठन की महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री शबनम जहाॅ, संगठन हरिद्वार नगर मंत्री सलमा लियाकत, संगठन हरिद्वार नगर सलाहकार शारदा बेगम, खुशबू मैगी, संगठन जिला सलाहकार एमआई डॉक्टर मराठा, जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद सलमान, जिला महासचिव आसिफ उर्फ बिट्टू चौधरी, जिला सोशल मीडिया प्रभारी मोहम्मद अश्अर, पीरो मुर्शिद सैयद मतलूब मियां नूरानी सिवारा, जिला बिजनौर खानगाह नूरानियां, पिरान कलियर शरीफ, सैयद सज्जाद अली दादा मकबरा, मोहम्मद दानिश अल्वी, मोहम्मद अनीस, दानिश सिद्दीकी, कादर अली, लियाकत अली आदि लोग मौजूद रहे।