तैश में आकर युवक ने आपने ऊपर पेट्रोल डाल कर आग लगा ली जिसे अनन फानन में निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहाँ से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर एम्स रेफर किया गया है l
प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादराबाद के कलियर रोड स्थित शिव विहार कॉलोनी निवासी अर्चित चौहान आपने दोस्त के साथ पास ही एक दुकान पर गया था l दुकान से वापस आने पर उसे लगा की उसका मोबाइल दुकान पर ही छूट गया है अर्चित पुनः दुकान पर आया और दुकानदार से भीड़ गया लेकिन दुकानदार ने कहाँ की उसका फोन यहां नहीं है l जबकि मोबाईल उसके दोस्त के पास था जो उसे दें दिया था l लेकिन इस बात को लेकर अर्चित तैश में ा गया और आपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली l आग लगने पर अर्चित बाहर की और भगा जिसे निकट के एक निजी हॉस्पिटल लें जाया गया जहाँ उसकी गंभीर हालत को देखते हुए एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है l लोगों का कहना है कि युवक नशे में था l थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि मामले कि जाँच कि जा रही है l