रिपोर्ट रूड़की संवाददाता
रुड़की।जीवनदीप आश्रम,नंद विहार रुड़की में चल रहा रुद्र महायज्ञ में पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी जी महाराज के संरक्षण में निरंतर अपनी प्रगति को प्राप्त कर रहा है।महामंडलेश्वर ने प्रवचन करते हुए कहा कि यज्ञ के द्वारा हमारे जीवन में आनंद मंगल और ऐश्वर्या की वृद्धि होती है।यज्ञ एक श्रेष्ठतम कर्म है।आज यज्ञ के मुख्य यजमान सचिन गुप्ता प्रसिद्ध समाजसेवी,रवि कपूर,डॉक्टर गोपाल रूहेला,सुनील कुमार,नवीन खेतान,मुकेश सैनी,प्रवीण शर्मा,आदेश शुक्ला,रवि अवाना,श्रेयश जी,अमन त्यागी,राजेंद्र पाहुजा,विक्रांत चौधरी,गौरव शर्मा,सुदेश कुमार,राहुल खेतान,प्रवीण कुमार,मुकेश कुमार,प्रवीण चौधरी,गोपाल सैनी,शिवकुमार धीमान, सुंदर पाल सैनी,कुनाल सचदेवा,अवनीश शर्मा, दिलीप बधावन,विशाल गोयल,वीर सावरकर,आरके शर्मा आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।