रिपोर्ट लक्सर संवाद दाता
लक्सर ब्लॉक के अधिकारियों पर जनता के साथ भेदभाव व कार्य नहीं करने का अभिषेक चौहान ने लगाया आरोप।
आपको बता दे अभिषेक चौहान द्वारा लक्सर ब्लॉक के कार्यों की आरटीआई डाली थी। जिसमें उन्होंने कुछ अधिकारियों को भ्रष्ट बताते हुए कहा की अधिकारी जनता के साथ भेदभाव करते हैं और गरीब जनता का कोई भी कार्य ब्लॉक द्वारा नहीं किया जाता है। तो वहीं अमीरों के कार्यों को ब्लॉक अधिकारी तुरंत कर देते हैं। जिसमें अभिषेक चौहान ने कई गंभीर आरोप लक्सर ब्लॉक के अधिकारियों पर लगाते हुए इंसाफ की मांग की है। उन्होंने कहा। मैंने उनकी आरटीआई डाली तो मुझे आरटीआई के माध्यम से पता चला कि यहां पर कुछ लोग पहले से कार्य कर रहे हैं। जिनकी मुझे पूरी जानकारी नहीं दी गई। वहीं उन्होंने कहा की लक्सर ब्लॉक के सभी अधिकारी भ्रष्टाचारी है। उन्होंने कहा मैं बार-बार अधिकारियों के पास जाता हूं और मुझे झूठा आश्वासन वह झूठी सूचना देकर टाल दिया जाता है। में इनकी सूचना से संतुष्ट नहीं हूं। अगर मुझे सही सूचना नहीं दी गई तो मैं ब्लॉक के बाहर धरने पर बैठूंगा।