रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का विशेष शिविरसांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समाप्त l
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 भेल रानीपुर हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर का आज समापन समारोह बड़ी ही धूमधाम से हुआ, समापन समारोह के उपलक्ष में सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन जागरूकता अभियान चलाया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया समारोह में मुख्य अतिथि मीनाक्षी ग्राम प्रधान सुल्तानपुर माजरी, प्रदीप मिश्रा प्रबंधक वात्सल्य वाटिका,विनय सैनी वरिष्ठ पत्रकार ,लोकेंद्र अंथवाल प्रधानाचार्य ,कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने माँ सरस्वती के समुख दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम में कैंप कमांडर अनुष्का ने विशेष शिविर में किए गए कार्यों का की आख्या प्रस्तुत की तथा तनिष्क ने अपने अनुभव साझा किये, कशिश और आयुषी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया प्रदीप मिश्रा ने छात्रा को सेवा भाव से कार्य करने की प्रेरणा दी विनय सैनी ने छात्रों को अनुशासित रहकर कार्य करने की प्रेरणा दी ग्राम प्रधान सुल्तानपुर मजरी ने कहा कि ग्राम में आपके द्वारा चलाए गए कार्यों से लोग प्रभावित हुए और हम आशा करते हैं कि इस प्रकार के शिविर आगे भी भविष्य में लगते रहे पारस जैन ने छात्रों को अपने शैक्षिक ओर संस्कृति योग्यता को बढ़ाने के लिए जोर दिया कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल ने सभी का आभार एवं धन्यवाद किया और सभी के उज्ज्वलभविष्य की कामना की इस अवसर पर मनीष शर्मा ,नेहा वर्मा ,दीप्ति पाठक ,सुषमा चंदोला ,प्रवीण कुमार, रुद्र प्रताप शास्त्री, बृजेश कुमार आदि छात्र संस्कृति ,आस्था ,परिधि, आरुषि ,स्नेहा, तृप्ति, कशिश ,हर्षित कन्हैया आदि भैया उपस्थित रहे