रिपोर्ट यतेंद्र सैनी
रूड़की सुनहरा स्थित वटवृक्ष के पास शहीद दिवस के अवसर पर आर्य समाज नंद विहार संगठन व शहीद भगत सिंह आदर्श युवा मंच के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम का संचालन आर्य हरपाल सिंह सैनी व कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता आर्य वीरेंद्र सैनी ने की कार्यक्रम में सैकड़ो विद्वानों ने भाग लिया कार्यक्रम में मुख्यतः आर्य सो सिंह सैनी एडवोकेट सचिन सैनी इंजीनियर दुष्यंत सैनी कैप्टन नरेंद्र कुमार सैनी आर्य मोहर सिंह सैनी उपदेशक आर्य समाज के युवा विद्वान आचार्य योगेंद्र मेधावी कुमारी मनीता आर्य पंडित जगदीश आर्य आदि उपस्थित रहे