सम्राट इंटर कॉलेज का हुआ वार्षिक परीक्षाफल घोषित
मुजफ्फरनगर आज 30-3-2024 को सम्राट इंटर कॉलेज मिमलाना रोड मुजफ्फरनगर का वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया। विधालय सम्राट इंटर कॉलेज मिमलाना रोड मुजफ्फरनगर में कक्षा 6,7,8,9 व 11 का परीक्षाफल घोषित किया गया।परीक्षाफल में कक्षा-6 में प्रथम स्थान अक्शा परवीन दित्तीय स्थान नवेद तृतीय स्थान महक। कक्षा 7 में अज़का, फैसल, अब्दुल आहद, कक्षा 8 में उबैद, मो बिलाल, आमिर खान, कक्षा 9 में अजका,अक्शा परवीन, अब्दुल मुतल्लिब, कक्षा 11 में सुमैय्या,अंजुम, शान मोहम्मद ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया।परीक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विधार्थियो को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।परीक्षाफल में कक्षा जिसमें अभिभावकों ने छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास एवं भावी प्रगति को सुनिश्चित करने के लिए कक्षा अध्यापक तथा संबंधित विषय शिक्षकों के साथ विचार विनिमय किया।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न निर्मित आर्ट इंटीग्रेटेड प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसको अभिभावकों द्वारा सराहा गया। विभिन्न विषयों की प्रदर्शनी से भी अभिभावक अभिभूत हुए और छात्रों का उत्साहवर्धन किया। प्रतिभाग करने वाले छात्रों ने मनमोहक पेंटिंग के माध्यम से अभिभावकों को वोट देने का संदेश दिया। मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक होना चाहिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा अरशद सम्राट ने प्रदर्शनी का अवलोकन करके छात्रों का उत्साहवर्धन किया व जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शन में मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक होना आवश्यक है।