रिपोर्ट शहजाद अली
विधानसभा खानपुर में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन, भाजपा में सभी वर्गों का समग्र विकास हो रहा – नरेश बंसल
आज विधानसभा खानपुर ,डंडेरा में कोर कमेटी तथा चुनाव प्रबंधन समिति का आवश्यक बैठक आयोजित किया गया। बैठक में पहुंचे राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि भाजपा द्वारा प्रत्येक वर्गों का समग्र विकास हो रहा है, भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि सरकार द्वारा सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक के व्यक्ति को पारदर्शिता और सरल रूप में पहुंच रहा है, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य देश को विकसित राष्ट्र बनाना है, इस अवसर पर चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण विषय पर महेंद्र भट्ट प्रदेश अध्यक्ष द्वारा पदाधिकारियों के कार्यों का उल्लेख एक-एक कार्यकर्ता को पूर्ण रूप से समझाते हुए बताया, कि बूथ स्तर पर कार्यकारिणी का गठन करना शक्ति केंद्र संयोजक और प्रभारी का दायित्व बनता है और इसको जल्द से जल्द पूरा भी करना है। उसके बाद "हम हैं पन्ना प्रमुख" इस पर बल देते हुए, हमारे उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को खुद पन्ना प्रमुख बनने की सलाह दी। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने सभी पदाधिकारी को एक दिन में 20-20 कार्यकर्ताओं से मिलने की अपील की तथा सोशल मीडिया पर अपना पोस्ट डालने के लिए प्रेरित किया । मंच पर उपस्थित जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, विधानसभा प्रभारी राजेश सैनी, पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल, श्यामवीर सैनी ,जितेंद्र पुंडीर विधानसभा शाह संयोजक, प्रदीप पाल जिला उपाध्यक्ष, जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा ,जिला महामंत्री प्रमोद, लंढौरा मंडल अध्यक्ष रवि राणा, खानपुर मंडल अध्यक्ष मनोज पवार , मंडल मीडिया प्रभारी अमरनाथ तिवारी खानपुर तथा लैंडोरा मंडल महामंत्री ,सभी मोर्चों
के मंडल अध्यक्ष एवं पदाधिकारी, प्रदेश एवं जिला के ज्येष्ठ , श्रेष्ठ,पदाधिकारी एवं सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।