लक्सर में कल हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार बाजार क्षेत्र में करेंगे पदयात्रा और जनसंपर्क
रिपोर्ट लक्सर संवाद दाता
लोकसभा चुनाव की दृष्टिगत कल यानी बुधवार को हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी और खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार बाजार क्षेत्र में पदयात्रा और जनसंपर्क अभियान को अंजाम देने जा रहे हैं जिसे लेकर उनके समर्थ को और कार्यकर्ताओं द्वारा भीड़ को मौके पर जताने के लिए अपनी तैयारी शुरू की जा चुकी हैं बताते चलें कि हरिद्वार से लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों द्वारा अपने पक्ष में भारी मतदान को लेकर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम और जनसंपर्क किया जा रहे हैं हाल ही में भाजपा के प्रत्याशी द्वारा भी लक्सर क्षेत्र में कार्यक्रम के दौरान शिरकत कर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान की अपील की जा चुकी है मगर भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के समक्ष कड़ी टक्कर देने में जुटे निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार भी अपने समर्थन में जुट रही भारी भरकम भीड़ के कारण चर्चाओं में छाए हुए हैं और अब लोकसभा प्रत्याशी उमेश कुमार द्वारा 3 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लक्सर के मुख्य बाजार क्षेत्र में जनसंपर्क और पदयात्रा आयोजित की जाएगी