रिपोर्ट रुड़की संवाददाता
।
हरिद्वार लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत चुनाव प्रचार को लेकर जगह-जगह पर नुक्कड़ सभाएं तथा जनसंपर्क अभियान चलाकर जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता तथा महानगर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत तथा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लालकुर्ती सहित अनेक स्थानों पर नुक्कड़ सभा की तथा जनसंपर्क किया।पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे वीरेंद्र रावत को चुनाव मैदान में उतारा है,जिनको भारी मतों से विजय बनाकर क्षेत्र के सम्मानित जनता दिल्ली भेजने का कार्य किया करे।कांग्रेस के शासनकाल में ही देश आर्थिक रूप से मजबूत हुआ।उन्होंने कहा कि आज देश की जनता महंगाई तथा बेरोजगारी से परेशान है।कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र की जनता की निगाहें कांग्रेस की तरफ है और कांग्रेस प्रत्याशी को हरिद्वार लोकसभा सीट से विजय प्राप्त होगी इस अवसर पर पूर्व सांसद राजेंद्र कुमार बाड़ी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्याम सिंह नागयान शाहिद बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद है।