बहादराबाद। भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्न्योजको की एक बैठक अतमलपुर बोंगला गांव में सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवम ज्वालापुर विधान सभा क्षेत्र प्रभारी देवी सिंह राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विष गुरु बनने जा रहा है। प्रधान मंत्री की विदेश नीतियां आगे पूरा विश्व नतमस्तक है।रूस और यूक्रेन युद्ध में भारत का तिरंगा की पासपोर्ट का काम कर था । दो दिन तक युद्ध रुकने पर जो भारत का झंडा लेकर बाहर निकलता था। उसे बॉर्डर पार कर दिया जाता था। भारत की बदती शक्ति को पूरे विश्व में जाना है। उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि पर भव्य राम लला के मंदिर बनाना हो या कश्मीर से धारा 370 हटाना हो । देश में सी ए ए लगा करना हो। मोदी सरकार हर मोर्चे पर आगे बड़ते हुए अपने मुद्दो को पूरा करती रही है। भाजपा जनता से लिए हर वादे पर खरी उतरी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी निर्णत्र प्रदेश की जनता की सेवा में लगे है।
Related Articles
झबरेडी कला में मत्स्य पालन विभाग का जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
रिपोर्ट ओमवीर सिंह झबरेडी कला में मत्स्य पालन विभाग का जागरूकता कार्यक्रम आयोजित नारसन ब्लॉक, झबरेडी कला, 19 नवंबर 2024आज झबरेडी कला गांव में मत्स्य पालन विभाग की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नारसन ब्लॉक के अधिकारी अमित पनोली ने मत्स्य पालकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ लेने के […]
स्काउट /गाइड मन, वचन, कर्म से शुद्ध होता है.
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lस्काउट /गाइड मन, वचन, कर्म से शुद्ध होता है. उक्त विचार भारत स्काउट्स एंड गाइड्स उत्तराखंड जनपद हरिद्वार के बेसिक स्काउट मास्टर/ गाइड कैप्टन/ कब मास्टर /फ्लॉक लीडर के सात दिवसीय शिविर के छठे दिन “डाइट रुड़की” में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में अपर शिक्षा निदेशक,माध्यमिक (गढ़वाल मंडल, पौड़ी) श्री महावीर सिंह […]
एक ही समुदाय के लोग मस्जिद में इमाम की नियुक्ति को लेकर आमने सामने
एक ही समुदाय के लोग मस्जिद में इमाम की नियुक्ति को लेकर आमने सामने, पुलिस हल निकलने की कर रही है कोशिश lबहादराबाद 22 जून ( महिपाल )बहादराबाद की मस्जिद में इमाम की नियुक्ति को लेकर बरेलवी तथा देवबंदी के लोग आमने सामने आ गए हैं, पिछले एक सप्ताह से दोनों गुट थाना, चौकी के […]