Uncategorized

रुड़की में विहिप के कार्यालय का शुभारंभ,विश्व में हिंदुत्व का करेंगे प्रचार-प्रसार,बजरंग लाल बागड़ा

रुड़की में विहिप के कार्यालय का शुभारंभ,विश्व में हिंदुत्व का करेंगे प्रचार-प्रसार,बजरंग लाल बागड़ा
रुड़की में विश्व हिंदू परिषद के जिला कार्यालय का शुभारंभ किया गया।अतिथि के रूप में पहुंचे विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय महामंत्री बजरंग लाल बागड़ा ने अनीता कुकरेती को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने यह भवन विश्व हिंदू परिषद को दान में देकर समाज के प्रति समर्पण भाव दिखाते हुए एक उदाहरण पेश किया है,इससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेकर आगे आना चाहिए।विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष रवि देवानंद ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना,समेकित करना और हिंदू धर्म की सेवा और रक्षा करना है।इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद को अपने निजी भवन का दान करने वाली अनीता कुकरेती ने कहा कि वह विश्व हिंदू परिषद की नीतियों से बहुत प्रभावित थी और अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद में उनकी आस्था विश्व हिंदू परिषद के प्रति और बढ़ गई,जब उन्हें पता चला कि रुड़की में विश्व हिंदू परिषद का कोई भवन नहीं है तो उन्होंने अपना निजी भवन दान स्वरूप विश्व हिंदू परिषद को दे दिया।इस अवसर पर मंचासीन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अशोक बेरी,क्षेत्रीय संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद सोहन सोलंकी,प्रांत संगठन मंत्री अजय जी,प्रांत संयोजक अजय वालिया,वीरसेन प्रांत कार्यालय प्रमुख,बृजेश सैनी जिलाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद,अर्जुन रहे।कार्यक्रम में भाग लेने वालों में राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी,जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,राजेंद्र सैनी प्रांत सत्संग प्रमुख,दिलीप मेंहदीरत्ता,देशबंधु गुप्ता, दीपांकर गुप्ता,सुधांशु वत्स,बृजमोहन सैनी,चतरसेन,पूजा नंदा जिला महामंत्री मातृ मंडल सेवा भारती,पंकज नंदा,मोहित राष्ट्रवादी,गौरव त्यागी,बृज मोहन शर्मा,एडवोकेट शीतल कालरा,मीनू सिंह,श्रद्धा शर्मा,समाज सेविका रश्मि चौधरी,एडवोकेट विजय धीमान,मितुषी,सरस्वती रावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *