Haridwar News

प्रसिद्ध शायर अफजल मंगलौरी के आवास पर हुआ ईद मिलन कार्यक्रम,सीओ सहित रहे गणमान्य लोग मौजूदI

प्रसिद्ध शायर अफजल मंगलौरी के आवास पर हुआ ईद मिलन कार्यक्रम,सीओ सहित रहे गणमान्य लोग मौजूदI

रिपोर्टर नफीस
रुड़की।पुलिस उपाधीक्षक विवेक कुमार ने कहा है कि हमारी मिली जुली संस्कृति ही विश्व में हमको सबसे श्रेष्ठ और उत्तम बनाती है तो,वहीं हमारी अनेकता में एकता पूरे संसार को अपनी ओर आकर्षित करती है।उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति की ओर से विवेक कुमार ने मोहल्ला सोत में अफ़ज़ल मंगलौरी द्वारा आयोजित ईद मिलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि समाज को जोड़ने और भाईचारे के लिए ऐसे समरसता आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि आज सोशल मीडिया का दरुपयोग तथा समाज की एकता व सद्भाव को बिगाड़ रहा है,जिससे युवा पीढ़ी को बचाना हमारा दायित्व है।उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति सदियों से जोड़ने वाली और दिलों को मिलाने वाली रही है जो कभी समाप्त नहीं हो सकती।कार्यक्रम में समाजसेविका रश्मि चौधरी, ईश्वर लाल शास्त्री,पीयूष ठाकुर, पारुल भाटिया,इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल व देवेन्द्र चौहान,सैयद नफ़ीसुल हसन,सलमान फरीदी, अर्शी कलियरी,ओम प्रकाश नूर,एडवोकेट अश्विनी शर्मा, शशि सैनी,इमरान देशभक्त,सपना चौहान,कोमल कल्याणी,अल्तमश अब्बास आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *