राष्ट्रीय शिक्षा नीति2020के तहत प्रथम बैग रहित दिवस का आयोजन, खानपुर दिनांक 27 अप्रैल 2024 दिन शनिवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर खानपुर हरिद्वार में प्रथम बैग रहित दिवस का आयोजन किया गया इस अवसर पर कक्षा 9thA के छात्र अर्पित कुमार ने वर्मी कंपोस्ट खाद पर संबंधी जानकारी दी व 9th B के छात्र नितिन कुमार ने जैविक खाद पर आधारित प्रयोग व 10th A के छात्र अरुण ने डाकघर खातों से संबंधित जानकारी दीं तथा 10th B के छात्र विनय कुमार, प्रभाकर, विशाल ने इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग, बाइक रिपेयरिंग पर आधारित प्रयोग व12A के छात्र विनीत कुमार ने बाइक रिपेयरिंग पर आधारित प्रयोग व 12th B के छात्र नवीन कुमार, हर्ष कुमार ने साबुन निर्माण पर आधारित प्रयोग किए l इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की तथा आगामी माह के अंतिम शनिवार को और अधिक धूमधाम से मनाने का आह्वान सभी छात्र-छात्राओं से किया इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ श्री विमलेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, नीरज कुमार ,विकास कुमार ,सुमित कुमार, जितेंद्र कुमार ,मनोज गोयल ,आलोक भूषण, अशोक कुमार ,कुलबीर सिंह, आदि उपस्थित रहेl
Related Articles
मुज़फ्फरनगर मिडटाउन (सेंचुरियन क्लब ) द्वारा टी.बी. से ग्रस्त 40 बच्चो के लिए राशन वितरण का आयोजन
रिपोर्ट शराफत खानआज दिनांक 21.02.2024, दिन बुधवार शाम 3 बजे को रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन (सेंचुरियन क्लब ) द्वारा टी.बी. से ग्रस्त 40 बच्चो के लिए राशन वितरण का आयोजन रेड क्रॉस भवन जिला अस्पताल में किया गया I इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रो श्रीमती दीपा खन्ना मंडलाध्यक्ष 24-25 और विशिष्ट अतिथि डॉ महावीर […]
केन्द्रीय पत्रकार हेल्प एसोसिएशन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अनीस अंसारी ने पूरे भारत में हो रहे पत्रकारों पर अत्याचार पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे को लेकर उठाई आवाज
लखनऊ केन्द्रीय पत्रकार हेल्प एसोसिएशन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अनीस अंसारी ने पूरे भारत में हो रहे पत्रकारों पर अत्याचार पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे को लेकर उठाई आवाज राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय एवं केन्द्रीय लोक शिकायत एवं जाँच संस्थान एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सुरेश चंद दुबे से सभी पदाधिकारियों […]
यहां मिली अबतक की सबसे बड़ी गुफा-
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l यहां मिली अबतक की सबसे बड़ी गुफा- पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट में महाकाली मंदिर से एक किलोमीटर दूरी पर मिली यह गुफा यहाँ स्थित सभी गुफा से बडी गुफा मानी जा रही है। वहीं अब अचानक इस गुफा के प्रति लोगों की आस्था बढ़ गई है। 8 तल व 200 मीटर गहरी […]