रुड़की।ढंडेरा में श्रीमद् भागवत कथा से पूर्व भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया,जिसमें कथावाचक ने कथा का महत्व बताते हुए कहा कि केवल भागवत प्राप्ति से ही मानव जीवन का कल्याण संभव है।भव्य कलश यात्रा ढंडेरा स्थित प्राचीन शिव मंदिर से प्रारंभ हुई,जो लक्सर रोड,अशोकनगर तथा ढंडेरा के विभिन्न मार्गो से होती हुई कथा स्थल पर संपन्न हुई।मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची वरिष्ठ भाजपा नेत्री एवं प्रमुख समाजसेवी श्रीमती रश्मि चौधरी ने कहा कि कलयुग में विश्व के कल्याण हेतु धर्म का प्रचार प्रसार आवश्यक है और भागवत कथा एक ऐसा माध्यम है,जिसके सुनने से संपूर्ण मानव जाति का कल्याण संभव है।कथावाचक बद्रीश महाराज ने कहा कि भगवान से जुड़े और भगवान की भक्ति करें।सनातन धर्म से जुड़ना और ईश्वर की भक्ति करना ही भगवान की प्राप्ति का सबसे आसान मार्ग है।कार्यक्रम संयोजक चंद्र मोहन कुलाश्री व आशा कुलाश्री ने कहा कि विश्व कल्याण के उद्देश्य से इस कथा का आयोजन किया गया है।कथा सुनने से मानव के समस्त पापों का नाश होता है।उन्होंने कहा कि कलयुग में अच्छे बुरे कर्मों का फल तुरंत मिलता है,इसलिए धार्मिक कार्यों का आयोजन अधिक से अधिक करना चाहिए,उसका फल भी वैसा ही मिलेगा।इस अवसर पर शीतल,सरिता कुलाश्री,सुशील ध्यानी,वैष्णवी,पूजा देवी, पारुल,आराधना,प्रतिभा, देवरानी,सरस्वती रावत,मितुशी,जानकी प्रसाद,मंगलानंद,सतीश नेगी,भरत,सुमिता,प्रकाश चंद्र,राकेश चौहान,हेमंत बड़थ्वाल आदि बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।
Related Articles
वरिष्ठ भाजपा नेता नवीन कुमार जैन एड०के नेतृत्व में 25-वें राज्य स्थापना दिवस पर पर गंगा में किया गया दुग्धाभिषेक
रुड़की।वरिष्ठ भाजपा नेता एडवोकेट नवीन कुमार जैन के नेतृत्व में उत्तराखंड देवभूमि के 25-वें स्थापना दिवस अवसर पर लक्ष्मी नारायण मंदिर माँ गंगा तट पर मंदिर पंडित लोकेश पराशर से विधिवत पूजन करा माँ गंगा को दुग्धाभिषेक अर्पण किया गया,इसके साथ ही तहसील शिव मंदिर समिति की बैठक समिति अध्यक्ष सतबीर सिंह राणा की अध्यक्षता […]
यज्ञ एक श्रेष्ठतम कर्म,यज्ञ के द्वारा हमारे जीवन में आनंद मंगल तथा ऐश्वर्या की होती है वृद्धि,महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी
रिपोर्ट रूड़की संवाददाता रुड़की।जीवनदीप आश्रम,नंद विहार रुड़की में चल रहा रुद्र महायज्ञ में पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी जी महाराज के संरक्षण में निरंतर अपनी प्रगति को प्राप्त कर रहा है।महामंडलेश्वर ने प्रवचन करते हुए कहा कि यज्ञ के द्वारा हमारे जीवन में आनंद मंगल और ऐश्वर्या की वृद्धि होती है।यज्ञ एक श्रेष्ठतम कर्म है।आज […]
हिंदी समाचार प्लस की खबर का हुआ असर नगर पंचायत पन्याला चांदपुर में हुआ नाले बनने का कार्य शुरू
हिंदी समाचार प्लस की खबर का हुआ असर नगर पंचायत पन्याला चांदपुर में हुआ नाले बनने का कार्य शुरू रिपोर्टर सोमवीर सैनी झबरेड़ा जी हां आपको बता दे विधानसभा झबरेड़ा के ग्राम पंचायत पन्याला चंदापुर में सड़क पर काफी समय से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा था वही बीमारी फैलने का खतरा भी काफी […]