रुड़की।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल के निर्देश पर एआरटीओ कार्यालय के बाहर चल रहे दलाली के धंधे के खिलाफ स्थानीय पुलिस ने एआरटीओ एल्विन रॉक्सी के सहयोग से जो त्वरित कार्रवाई की है,उसपर अनेक संगठनों ने एआरटीओ एल्विन रॉक्सी और पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।ज्ञात रहे कि वरिष्ठ समाजसेवी सचिन गुप्ता ने ग्रीन कार्ड बनवाने के नाम पर अवैध वसूली के खिलाफ ज्ञापन दिया था।उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति के प्रचार सचिव व पत्रकार इमरान देशभक्त ने अपने एक बयान में दलालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने पर एआरटीओ एल्विन रॉक्सी और एसएसपी हरिद्वार व एसपी देहात एसके सिंह का आभार व्यक्त किया है।इमरान देशभक्त ने कहा कि चारधाम जैसी पवित्र यात्रा के अवसर पर भी कुछ दलाल तीर्थ यात्रियों का उत्पीड़न कर रहे थे,जिसको जिला पुलिस कप्तान व एआरटीओ ने संज्ञान लेते हुए समाप्त कर दिया,जोकि एक सराहनीय कदम है।व्यापार मंडल रुड़की के अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने कहा कि इस कार्यवाही से पूरे जिले में ही नहीं,बल्कि पूरे प्रदेश में एक अच्छा संदेश गया है।कहा कि जब से एल्विन रॉक्सी ने एआरटीओ का पदभार संभाला है तबसे कार्यालय में अनेक सुधार हुए हैं और जनता को कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ रहा है।सबसे बड़ी बात तो यह है कि दलालों का धंधा उनके आने से चौपट हो गया है।
Related Articles
भारत रक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने रुड़की की सड़कों पर उतर कर लव जिहाद लैंड जिहाद विजनेस जिहाद व नशे के खिलाफ निकली यात्रा कार्यक्रम की शुरुआत
रिपोर्ट शहजाद अली भारत रक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने रुड़की की सड़कों पर उतर कर लव जिहाद लैंड जिहाद विजनेस जिहाद व नशे के खिलाफ निकली यात्रा कार्यक्रम की शुरुआत अथति जनो व स्वामी दिनेशानंद भारती प्रदेश संयोजक संगठन मंत्री आशीष वाजपेयी प्रदेश महामंत्री विपुल गुप्ता मातृशक्ति ने मां भारती के चित्र पर पुष्प अर्पित […]
एल्पाइन स्कूल के फैज खान ने डबल गोल्ड मेडल जीता। जलालाबाद 09 दिसम्बर
रिपोर्ट शराफत खान एल्पाइन स्कूल के फैज खान ने डबल गोल्ड मेडल जीता।जलालाबाद 09 दिसम्बरएल्पाइन इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव के अन्तिम दिन शनिवार को विभिन्न खेलों के फाइनल मैच खेले गये।कबडडी मे अरावली हाऊस ने रोमांचक मुकाबले मे नीलगिरी हाऊस को हराकर प्रतियोगिता जीतकर ट्राफी पर कब्जा किया।जबकि रस्सा […]
फिर डराने लगा कोरोना l
फिर डराने लगा कोरोना l रिपोर्ट महिपाल शर्मा l देहरादून (corona update): उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार फिर बढ़ने लगी है राज्य के सभी 13 जनपदों में कोरोना संक्रमण के 346 नए मामले सामने आए हैं वहीं सोमवार को 275 मामले सामने आए थे। वही चिंताजनक है कि राज्य में आज तीन कोरोना मरीजों की […]