Uncategorized

कारी शहजाद की भतीजी अल्किया ने सीबीएसएसी बोर्ड से 94,8 परसेंट अंक लाकर किया स्कूल टॉप और अपने परिवार और क्षेत्र का भी किया नाम रोशन।

कारी शहजाद की भतीजी अल्किया ने सीबीएसएसी बोर्ड से 94,8 परसेंट अंक लाकर किया स्कूल टॉप और अपने परिवार और क्षेत्र का भी किया नाम रोशन।

भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के पुहाना गांव की मुसव्वर अली की पुत्री 17 वर्षीय ने कक्षा 12 वी में सीबीएसएसी बोर्ड किया स्कूल टॉप और अपने क्षेत्र और परिवार और गांव का भी किया नाम रोशन किया अल्किया सीबीएससी बोर्ड से टॉप आकर अपने स्कूल महावीर इंटर नेशनल का भी नाम रोशन किया इस मौके पर कारी शहजाद ने सबसे पहले अल्लाह का शुक्र अदा करते हुए कहा कि एक निवाला भले ही कम खाया करो लेकिन bअपने बच्चों को जरूर पढ़ाया करो और कहा कि अल्लाह ताला किसी की मेहनत को बेकार नहीं जानें देता और कहा की हमारी भतीजी ने काफी कक्षा 12 वी में सीबीएसएसी बोर्ड से टॉप करके हमारे नाम रोशन किया और कहा कि अल्कियां ने अपने को लेकर काफी संघर्ष भी किया है और कारी शहजाद ने कहा कि अल्लाह ताला से दुआ है की अल्लाह ताला इस बच्ची को इसी तरह अपने मुल्क का नाम रोशन करने वालीं बनाए आमीन और कहा की उम्र में बरकत अता फरमाए और नजरे बंद से हिफाजत फरमाए आमीन वही पर कारी शहजाद ने कहा कि जरूरी नहीं की अमीर घर के बच्चे ही ऊंचाइयों को छुए बल्कि गरीब और माध्यम परिवार के बच्चे भी उच्च मुकाम को हासिल कर सकते है यदि उनके द्वारा अपनी हिम्मत और लगन और बरकररार रखते हुए कड़ी मेहनत की जाए तो सब संभव है उन्होने कहा की उनके द्वारा मोबाइल और इंटरनेट से इस तरक्की में अत्यंत सहयोग पाया गया और अल्किया के परिवार वालो पर एक खुशी की लेकर देखने को मिली और वही पर अल्किया को पूरे परिवार ने शुभ कामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *