रुड़की।स्कॉलर्स एकेडमी रुड़की के छात्र दक्ष अग्रवाल ने हाई स्कूल में 97% अंक प्राप्त कर केवल अपने स्कूल का ही नाम रौशन नहीं किया,बल्कि अपने परिवार में सबसे प्रतिभावान बन कर अपने कुल को भी गौरवान्वित किया है तो वहीं दूसरी और सृष्टि प्रकाश ने 95.6% अंक प्राप्त कर अपने वह अपने परिवार तथा अपने स्कूल का नाम रौशन किया है।दक्ष का सपना है कि वह आईएएस बनकर देश सेवा व जनसेवा में अपना जीवन समर्पित करे।दक्ष ने अपने स्तर पर सीबीएससी बोर्ड की तैयारी की और अपने स्कूल में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने का दृढ़ संकल्प लिया,जिसमें वह कामयाब भी हुआ।नगर निगम रुड़की के कर विभाग में कर्मचारी प्रवीण कुमार के घर दक्ष की कामयाबी पर लोगों की बधाइयों का तांता लगा हुआ है।स्कॉलर्स एकेडमी के निदेशक व समाजसेवी डॉ०श्याम सिंह नागयान ने दक्ष अग्रवाल की बेहतरीन कामयाबी पर कहा कि उनको पहले से ही ये एहसास हो रहा था कि ये छात्र ज़रूर हमारे नगर का नाम रौशन करेगा।दक्ष के दादा स्वर्गीय सुशील कुमार नगर पालिका रुड़की में अधिकारी रहे है तथा दादी अरुण देवी व माता उसकी इस अभूतपूर्व सफलता पर बेहद प्रफुल्लित है।भाई वैष्णव अग्रवाल की आंखों में भी भाई की सफलता की चमक दिखाई दे रही है,वहीं दूसरी ओर एचआर पब्लिक स्कूल,लक्सर निवासी सुनील प्रकाश की पुत्री सृष्टि प्रकाश ने भी सीबीएसई बोर्ड में उच्च प्राप्त कर अपने क्षेत्र तथा कॉलेज का नाम रोशन किया है।इनके पिता सुनील प्रकाश उत्तराखंड पुलिस में सेवारत हैं।सृष्टि प्रकाश के उच्च अंक प्राप्त करने पर कॉलेज सहित परिजनों में खुशियों का माहौल है।निवर्तमान गौरव गोयल,नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप,भाजपा नेत्री पूजा नन्दा,वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी,कांग्रेस नेता हाजी सलीम खान,उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति के सरंक्षक समाजसेवी ईश्वर लाल शास्त्री,शिक्षाविद डॉ०रकम सिंह,इंजीनियर मुजीब मलिक,डॉ०नैय्यर काजमी,सैयद नफीसुल हसन ने भी दोनों होनहार छात्रों को उनकी कामयाबी पर बधाई दी है।
Related Articles
खेल मंत्री द्वारा देवभूमि मास्टर एथलीट्स एसोसिशन की स्मारिका का विमोचन l
रिपोर्ट महिपाल शर्मा खेल मंत्री द्वारा देवभूमि मास्टर एथलीट्स एसोसिशन की स्मारिका का विमोचन lदेवभूमि मास्टर एथलेटिक्स एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों और खिलाड़ियों ने खेल एवं बाल कल्याण मंत्री रेखा आर्य से उनके सरकारी निवास पर भेंट की और एसोसिएशन द्वारा आयोजित विभिन्न खेल कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया। एसोसिएशन के महासचिव […]
राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कॉलेज बहादराबाद हरिद्वार के छात्रों के लिए एकदिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन
शैक्षिक भ्रमण का उद्देश्य नेतृत्व क्षमता का विकास:- डॉ. राघवेंद्र चौहान lरिपोर्ट महिपाल शर्मा lराजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कॉलेज बहादराबाद हरिद्वार के छात्रों के लिए एकदिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। जिसमें बी.एससी के छात्रों को पतंजलि हर्बल गार्डन एंड रिसर्च सेंटर का भ्रमण कराया गया। जहां पर औषधीय गुणों वाले पौधे जैसे हल्दी, […]
उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में अन्तर्महाविद्यालयीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lउत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में अन्तर्महाविद्यालयीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दिनेशचंद्र शास्त्री ने गुब्बारे उड़ाकर किया। कुलपति ने खेल भावना की प्रतीक मशाल प्रज्ज्वलितकर विश्वविद्यालय के उदीयमान खिलाड़ी योगेश शर्मा को सौंपी। कुलपति ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन युवाओं में ऊर्जा एवं जोश पैदा करता है। विश्वविद्यालय […]