एम.एस. यूनिवर्सिटी सहारनपुर के अन्तर्गत जे. के.पी. पीजी कॉलेज मुजफ्फरनगर में चित्रकला विषय के प्री-पीएच.डी. कोर्सवर्क 2023 का हुआ समापन
मेरठ रोड़ स्तिथ जैन कन्या पी.जी.कॉलेज में चित्रकला विभाग जैन कन्या पाठशाला पीजी कॉलेज मुजफ्फरनगर में प्राचार्य प्रोफेसर सीमा जैन जी की अध्यक्षता में प्री-पीएच.डी. कोर्स वर्क का सफ़लतापूर्वक समापन किया गया। मां शाकंभरी यूनिवर्सिटी सहारनपुर के अंतर्गत प्री पीएच.डी. कोर्स वर्क 2023 चित्रकला विषय में पांच रिसर्च स्कॉलर के कोर्स वर्क का समापन किया गया तथा उनकी आंतरिक परीक्षाएं एवं प्रेजेंटेशन सफलतापूर्वक पूर्ण कराई गई। चित्रकला विभागाध्यक्ष जे. के. पी. पीजी कॉलेज मुजफ्फरनगर एवम् प्री-पीएच.डी. कोर्सवर्क कोऑर्डिनेटर एम. एस. यू. सहारनपुर प्रोफेसर वंदना वर्मा ने कोर्स वर्क सफलतापूर्वक पूर्ण कराया। प्राचार्य प्रोफेसर सीमा जैन जी ने कोर्स वर्क सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर संगीत विभागाध्यक्ष डॉ० गीता शर्मा जी भी उपस्थित रही। चित्रकला विभाग में निधि सिंहवाल, अर्चना, कुलदीप कुमार का सहयोग रहा।