रुड़की।पुरोहित जनकल्याण ट्रस्ट रुड़की के अध्यक्ष आचार्य पंडित रजनीश शास्त्री तथा उत्तराखंड ज्योतिष परिषद के संस्थापक/अध्यक्ष आचार्य रमेश सेमवाल जी महाराज ने आशीर्वाद एंक्लेव में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि आगामी छब्बीस मई से एक जून तक अपनी पूज्य माता स्वर्गीय कृष्णा देवी सेमवाल की स्मृति में भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा,जिसमें प्रसिद्ध कथावाचक द्वारिका प्रसाद शास्त्री जी महाराज कथा उद्बोधन करेंगे।उन्होंने बताया कि यजमान के रूप में आचार्य रमेश सेमवाल तथा आचार्य रजनीश शास्त्री रहेंगे।हरमिलाप धर्मशाला में होने वाली इस भागवत कथा का समय दोपहर तीन बजे से शाम छः बजे तक रहेगा तथा शाम छः बजे आरती व प्रसाद का वितरण किया जाएगा।बताया कि कथा के अंतिम दिन एक जून को यज्ञ पूर्णाहुति के साथ ही विशाल भंडारा भी होगा।
Related Articles
शांति भंग करने पर पुलिस टीम ने 4 अभियुक्तों को धारा 151 C.R.P.C. के तहत हिरासत में लिया
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l लड़ाई झगड़े सम्बन्धी प्रकरण में पुलिस टीvम ने 151 C.R.P.C. के तहत की कार्यवाही, 04 आरोपी दबोचे कोतवाली रानीपुर दिनांक 05.01.2023 को रानीपुर क्षेत्र में लड़ाई झगड़ा कर शांति भंग करने पर पुलिस टीम ने 04 अभियुक्तों को धारा 151 C.R.P.C. के तहत हिरासत में लेकर विधिसम्मत कार्यवाही की गईl अभियुक्त […]
न्यायालय से गैरहाजिर चल रहे सात वारंटीओं को पुलिस ने धर दबोचा
रिपोर्ट पहल सिंह राणा न्यायालय से गैरहाजिर चल रहे सात वारंटीओं को पुलिस ने धर दबोचा lलक्सर पुलिस ने न्यायालय से गैरहाजिर चल रहे हैं अलग-अलग गांव के साथ वारंटी को गिरफ्तार किया है लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि कुछ लोग अपनी तारीख पर जाते हुए बेपरवाह बने रहते हैं उनके खिलाफ […]
अनाधिकृत रूप से बनाई जा रही चार अवैध कॉलोनियों की खिलाफ कार्रवाई करते हुए किया सीज़ l
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lअनाधिकृत रूप से बनाई जा रही चार अवैध कॉलोनियों की खिलाफ कार्रवाई करते हुए किया सीज़ l हरिद्वार सहित आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों कॉलोनी काटने का कार्य बड़ी तेजी से चल रहा हैतो वही एचआरडीए ने भी बिना नक्शा पास काटी जा रही कॉलोनी और निर्माण पर कार्रवाई के लिए […]