Uncategorized

एटूजेड ऑटोमोबाइल्स पर रक्तदान शिविर में रक्तवीरों को चौधरी धीर सिंह द्वारा किया गया सम्मानित

रुड़की।एटूजेड ऑटोमोबाइल्स की ओर से वरिष्ठ भाजपा नेता तथा समाजसेवी चौधरी धीर सिंह के कैंप कार्यालय पर मदर टेरेसा ब्लड बैंक द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें सैकड़ों लोगों ने रक्तदान किया।शिविर का उद्घाटन करते हुए समाजसेवी चौधरी धीर सिंह ने कहा कि रक्तदान शिविर का उद्देश्य बिना किसी भेदभाव से उक्त संस्था द्वारा मानवीय आधार पर हर वर्ष रक्तदान शिविर लगाया जाता है,जो आकस्मिक दुर्घटनाओं या अन्य दुर्घटनाओं में घायल होने वाले या भयंकर बीमारियों से पीड़ित लोगों की खून की आवश्यकता पूरी करने के लिए लगाया जाता है।उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि धर्म-जाति से ऊपर उठकर अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करके ब्लड बैंक को एकत्रित किया जाए,ताकि समय पडने पर इस रक्त का सदुपयोग हो सके।संस्था की प्रबंधक नीलिमा सैनी ने कहा कि हमारी संस्था कांवड़ तथा अन्य अवसरों पर रक्तदान व मेडिकल शिविर तथा विभिन्न प्रकार की जांच शिविर भी आयोजित करती रहती है।उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्त तीन व्यक्तियों की जान बचा सकता है और यह कार्य बड़ा ही पूण्य कार्य है।इस मौके पर डॉ०तनवीर,जावेद आलम,सुधीर शर्मा,अजय चौधरी,जनक सिंह,गुरमीत सिंह,साहिल मलिक आदि मौजूद रहे।सभी रक्तदाताओं को चौधरी धीर सिंह द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *