रुड़की।जय कृष्णा पब्लिक स्कूल में तीस दिवसीय बाल नाटक कार्यशाला का समापन हिमालयन यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञ सरूणिका शर्मा के द्वारा मासिक प्रशिक्षण के साथ हुआ।कार्यशाला के समापन अवसर पर अतिथि के रूप में बोलते हुए निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने कहा कि विशेषज्ञ सरुनिका शर्मा द्वारा बच्चों को कड़ी मेहनत कर नाट्य कला के क्षेत्र में बेहतर प्रशिक्षण दिया गया,जिससे बच्चों में कला के प्रति उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिला।भारतेंदु हरिश्चंद्र द्वारा लिखा गया नाटक “अंधेर नगरी-चौपट राजा” का मंचन मन-मस्तिष्क को छू लेने वाला रहा।बच्चों ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी, जिसने सभी का मन मोहा।श्रीमती रीमा बंसल ने बाल नाटक कार्यशाला में बच्चों को नाट्य विद्या के गुरु सरुनिका शर्मा द्वारा सिखाए गए गुर की प्रशंसा की।इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती रुचिका राणा,अजय प्रधान,अनूप शर्मा,नैना,जूबी,निहाल,आकाश,फरहान,अकुल,अरशद,साक्षी,आदित्य जैन,सुभान,लव कुश, फैजाद आदि प्रमुख रूप से मौजूद है।
Related Articles
आज रुड़की में महात्मा ज्योतिबा फूले सैनी धर्मशाला मैं ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज की एक आवश्यक बैठक की गई।
रिपोर्ट यतेंद्र सैनी आज रुड़की में महात्मा ज्योतिबा फूले सैनी धर्मशाला मैं ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज की एक आवश्यक बैठक की गई।जिसकी अध्यक्षता नरेश सिंह सैनी (चैयरमेन)ने की तथा संचालन प्रदेश महासचिव (संगठन)भोपाल सिंह सैनी ने कियाहरियाणा प्रदेश में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर बैठक में अपार प्रसन्नता व्यक्त की […]
शांति व्यवस्था भंग करने वाले पांच व्यक्ति गिरफ्तार l
रिपोर्ट पहल सिंह राणा शांति व्यवस्था भंग करने वाले पांच व्यक्ति गिरफ्तार l लक्सर पुलिस ने शांति व्यवस्था / कानून व्यवस्था बंद करने वाले पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था भंग करने वालों कि गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग पुलिस टीमो का गठन किया गया जिसमें […]
श्री खाटू श्याम भजन संकीर्तन में प्रसिद्ध भजन गायक गौरव कुमार के भजनों पर देर रात तक झूमे भक्तगण,बड़ी संख्या में श्याम प्रेमी रहे मौजूद
रिपोर्ट रुड़की संवाददाता रुड़की।बाबा श्याम लाडले सेवा समिति,रुड़की द्वारा पुरानी तहसील स्थित राधा कृष्ण मंदिर पर खाटू श्याम जी का संकीर्तन बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया,जिसमें महकते फूलों से बाबा खाटू श्याम का अलौकिक शृंगार किया गया तथा सभी श्याम प्रेमियों द्वारा अपने घरों से तरह-तरह के व्यंजन व प्रसाद के साथ श्याम बाबा […]