रुड़की।सोलानी नदी पर बनाए गए रपटे को लेकर निवर्तमान मेयर गौरव गोयल तथा चौधरी राजेंद्र सिंह एडवोकेट सहित स्थानीय लोगों ने इस पर सवालिया निशान खड़े किए हैं,जिनका कहना है कि अगले माह होने वाली बरसात की मार यह रपटा नहीं झेल पाएगा तथा लाखों रूपयों की लागत मिट्टी में मिल जाएगी।स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि सचिन कश्यप ने भी नगर विधायक से मिलकर कहा कि रपटा कोई अस्थाई समाधान नहीं है और यहां से भारी वाहनों के गुजरने से लोगों की दिक्कतें और बढ़ गई हैं।सोलानी नदी पर पुल का निर्माण बहुत शीघ्र कराया जाए,ताकि भारी वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से हो सके।ज्ञात हो कि रुड़की-हरिद्वार के बीच वाहनों की आवाजाही को लेकर पिछले वर्ष सोलानी नदी का पुल भारी बरसात के चलते दरार पड़ने के कारण बड़े वाहनों के लिए बंद कर दिया गया था,जिसके चलते रूट डायवर्ट कर भारी वाहनों को नागला इमरती से संचालित किया जा रहा था,जिसमें आठ-दस किलोमीटर का लंबा सफर इन वाहनों को तय करना पड़ता था,जिसके चलते लोगों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।हाल ही में नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने सोलानी नदी पर एक अस्थाई रपटे का निर्माण करवाया है।इसके निर्माण को लेकर निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने भी इस पर उंगली उठाई है।चौधरी राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने इस रपटे का निरीक्षण कर कहा कि यह रपटा अगले महीने आरंभ होने वाली बरसात के शुरू में ही बह जाएगा।विधायक द्वारा नब्बे लाख रुपयों की लागत से इस रपटे का निर्माण कराया गया है,जिसको लेकर वे शीघ्र ही रुड़की के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से मुलाकात कर इस विषय में अवगत कराएंगे,वहीं निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि नगर विधायक ने नब्बे लाख रुपए की लागत से कराए गए इस रपटे के निर्माण में बड़ा भ्रष्टाचार किया गया है।बड़े वाहनों के लिए बंद किए गए पुल के बराबर में पिछले साल बरसात से पहले लगभग पैंतालीस लाख रुपयों की लागत से एक रपटा बनाया गया था,जो एक महीने-बीस दिनों बाद ही बरसात की पहली बारिश में ताश के पत्तों की तरह बह गया था और यह रपटा भी बरसात से कुछ दिनों पहले ही बनाया है,जो वर्षा के आरंभ होते ही बह जाएगा।उन्होंने कहा कि इस अस्थाई रपटा निर्माण में भारी भ्रष्टाचार कर मिट्टी डालकर इसे तैयार किया गया है।कहा कि आदर्श नगर वासियों को सड़क चौड़ी ना होने तथा जाम लगने की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है और भारी संख्या में वाहनों के चलते आदर्श नगर,सोलानीपुरम वासियों को यातायात बाधित होने के कारण बड़ी परेशानी हो रही है।इसके निर्माण से जहां इसमें बड़ी रकम बंदरबांट हुई है,तो वहीं स्थानीय लोगों की परेशानी भी बढी है।उन्होंने कहा कि जब तक यहां पक्के पुल का निर्माण नहीं होता,तब तक इस समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं हो पाएगा।
Related Articles
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह।
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह। ✍🏻👉 रिपोर्ट सद्दाम अली रुड़की स्थित कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी उत्सव है देहरादून से रुड़की पहुंचे भारत जोड़ो यात्रा के प्रभारी एवं कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीके अग्रवाल ने एक होटल में आयोजित एक प्रेस वार्ता […]
अयोध्या से आए अक्षत का बहादराबाद में भव्य स्वागत
रिपोर्ट सुखदेव अयोध्या से आए अक्षत का बहादराबाद में भव्य स्वागतबहादराबाद। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से आए अक्षत को घर-घर पहुंचने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय से बहादराबाद संस्कृत विश्विद्यालय के मुख द्वार के सामने पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान अयोध्या से संतों की ओर से भेजे गए पूजित […]
ऑल मीडिया जर्नलिस्ट की लक्सर इकाई ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन l
ऑल मीडिया जर्नलिस्ट की लक्सर इकाई ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन l आल मीडिया जनलिस्ट इकाई द्वारा अपने दल के सात लक्सर तहसील परिसर मे पहुंच कर तहसील दार लक्सर को एक ज्ञापन सौंपा लक्सर मीडिया जानलिस्ट इकाई के लक्सर अध्यक्ष प्रवीण सैनी ने बताया की लक्सर नगर पालिका के वार्ड नंबर 5 मे रहने […]