Uncategorized

छबील लगाकर शरबत बांटने वालों से निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने श्रमदान कर किया स्वच्छता में सहयोग का आह्वान

रुड़की।गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन,रुड़की द्वारा रोडवेज बस अड्डे पर शरबत वितरण का कार्यक्रम किया गया,जिसमें अतिथि के रूप में पहुंचे निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि भीषण गर्मी में राहगीरों को ठंडा शरबत पिलाना बहुत पुण्य का कार्य है।प्रचंड गर्मी को देखते हुए लोग जगह-जगह छबील लगाकर राहगीरों की प्यास बुझाने का काम कर रहे हैं तथा आने जाने वाले वाहनों को रोककर यात्रियों को मीठा शरबत पिला रहे हैं।संस्था द्वारा समय-समय पर इस तरह के किए जाने वाले सामाजिक कार्य बेहद सराहनीय है,वहीं उन्होंने कहा कि संस्था के लोग वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए भी प्लास्टिक सामग्री के प्रति लोगों को जागरूक करें, इसके प्रयोग से जहां वातावरण को नुकसान पहुंचता है,वहीं प्लास्टिक का प्रयोग जीवन के लिए भी हानिकारक है।उन्होंने आसपास फैले प्लास्टिक के गिलासों को उठाकर यह संदेश भी दिया कि जहां लोगों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए मीठा शरबत पिलाना पुण्य का काम है,वही गंदगी न फैलाकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करना भी हमारा कर्तव्य है।उन्होंने सांकेतिक रूप से स्वयं सफाई करके क्षेत्रवासियों से आह्वान किया कि शिविर लगाए जाने के स्थान पर साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए,ताकि गंदगी ना फैले और वातावरण स्वच्छ बना रहे।संस्था के अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल ने कहा कि उनके संस्था में जुड़े वरिष्ठ लोग समय-समय पर सामाजिक कार्यों का आयोजन करते रहते हैं तथा प्लास्टिक का प्रयोग न करने,वृक्षारोपण अधिक से अधिक करने तथा स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के लिए सफाई अभियान चलाने जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से जनता को जागृत करने का काम भी उनकी संस्था के द्वारा किया जाता है।इस अवसर पर संस्था के महामंत्री बलिराम चौहान,कोषाध्यक्ष जीडी गुप्ता,वरिष्ठ उपाध्यक्ष ऋषिपाल चौहान,उपाध्यक्ष ज्ञान शर्मा,अवनीश कुमार शर्मा,ऋषिपाल बुंदेला,राजकुमार साहनी,अरुण कुमार,सुरेंद्र चौहान,नरेश पाल,वीरेंद्र राघव,जेपी शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *