तहसील लक्सर के व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज वर्मा प्रचाधारी शोभा वर्मा को लेकर पहुचे बागेश्वर धाम ग्राम गढ़ा जिला छतरपुर मध्य प्रदेश और वहा के पीठाधिश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी से मिलकर उन्हे हरीद्वार सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत की जीत पर धन्यवाद एवम शुभकामनाए दी और बाला जी का भोग लगाया जिसके लिए उन्होंने आशिर्वाद स्वरूप गदा भेंट की थी पूज्य गुरुदेव ने सभी उत्तराखंड वासियों का तहेदिल से अभिनंदन किया और कहा के हमने तो एक के लिए आशिर्वाद दिया था उसी मे सारे तर गए 5 की 5 सीटो पर भाजपा ने जीत का परचम लहराया पूज्य गुरुदेव ने कहा के हम 17,18,19 को फिर से उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम में पहुंच रहे हैं सभी उत्तराखंड वासियों को आशीर्वाद देने जिन्होने हमारे द्वारा हिन्दू राष्ट्र के संकल्प को गति प्रदान करते हुए पूरे उत्तराखंड में सनातन का झंडा गाड़ दिया मनोज वर्मा ने पूज्य गुरुदेव से देवभूमि उत्तराखंड से बागेश्वर धाम के लिए एक सीधी ट्रेन चलवाने के लिए कहा जिससे पेशी पर जाने वालो को कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े पूज्य गुरुदेव ने मुस्कुराकर आशिर्वाद दिया और कहा तुम्हारे सब कार्य होंगे जो तुमने सोच रखे हैं बहुत जल्द उन्हें गति मिलेगी।।।।।।
Related Articles
हीरो रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड ने हरिद्वार में अपने रेडी-टू-मूव घरौंदा प्रोजेक्ट के लिए ईएमआई हॉलिडे स्कीम की घोषणा की
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lहरिद्वार। आजादी के अमृत महोत्सव में सहभागिता करते हुए हीरो रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड ने हरिद्वार में अपने रेडी-टू-मूव घरौंदा प्रोजेक्ट के लिए ईएमआई हॉलिडे स्कीम की घोषणा की है, कंपनी अब ग्राहकों को 15 हजार रुपये प्रति माह तक 3 साल की ईएमआई देगी। हीरो रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ धर्मेश शाह […]
बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने पर ग्राम पंचायत बसधारा के प्रधान दिलशाद त्यागी व आमिर एडवोकेट ने दी शुभकामनाएं
रिपोर्ट शराफत खान मुजफ्फरनगर बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने पर ग्राम पंचायत बसधारा के प्रधान दिलशाद त्यागी व आमिर एडवोकेट ने दी शुभकामनाएं थाना नई मंडी क्षेत्र के पंचेडा रोड पर स्तिथ भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर,कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार के आवास पर लगातार बधाई देने वालो की भीड़ लगी हुई […]
लंढौरा पुलिस ने अवैध 96 पव्वे के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
लंढौरा पुलिस ने अवैध 96 पव्वे के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार। 👉 रिपोर्ट सद्दाम अली लंढौरा ऑपरेशन मर्यादा के तहत मंगलौर पुलिस के द्वारा नशा माफियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी 96 पव्वे अंग्रेजी 8 पीएम मय मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को धर दबोचा। आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत अन्य विधिक कार्रवाई जारी।माननीय […]