Uncategorized

जनता इंटर कॉलेज नागल में एलिम्को कानपुर जगत बंधु सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश ने दिव्यांगों को मोटर चलित रिक्शा,ट्रासाइकिल व्हील चेयर,बैशाखी व अन्य उपकरण किये वितरित

जनता इंटर कॉलेज नागल में एलिम्को कानपुर जगत बंधु सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश ने दिव्यांगों को मोटर चलित रिक्शा,ट्रासाइकिल व्हील चेयर,बैशाखी व अन्य उपकरण किये वितरित
भगवानपुर।जनता इंटर कॉलेज नांगल में एलिम्को कानपुर जगत बंधु सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश ने नांगल गांव में आए हुए सैकड़ों दिव्यांग लाभार्थियों को 350 मोटर चलित रिक्शा,250 ट्रासाइकिल व 300 वहील चेयर और अन्य उपकरण वितरित कर सभी को शुभकामनाएं दी।पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश ने कहा इस प्रकार के कार्यक्रम करने एवं गरीब,लाचार व्यक्ति मदद करने से मन को संतुष्टी मिलती है।हमें इस प्रकार के कार्यक्रम करते रहना चाहिए।सभी सक्षम व सामर्थ नागरिकों को भी इस प्रकार के कार्यक्रम के माध्यम से जनता सेवा में आगे आना चाहिए।इस अवसर पर लवली प्रजापति,डा०हरिओम प्रजापति,डॉक्टर अर्जुन,डॉ०अनुज कश्यप,अंकित,वासु, रोहित पाल,डॉ०अमित सैनी,अमन नामदेव , सुधीर,सौरभ आदि ग्रामीण लाभार्थी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *